Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार के बेहतरीन अवसर, 20 दिसंबर को हो रहा रोजगार मेले का आयोजन

अंग्वाल न्यूज डेस्क
प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार के बेहतरीन अवसर, 20 दिसंबर को हो रहा रोजगार मेले का आयोजन

देहरादून। उत्तराखंड के नौजवानां को जल्द ही नौकरी का अवसर मिलने जा रहा है। बीटेक पास युवाओं के पास नोएडा स्थित टेलिकॉम नेटवर्क सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड (टीएनएस) कंपनी में स्नातक इंजीनियरिंग प्रशिक्षु के पद पर नौकरी पाने का मौका है। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय इसके लिए 20 दिसंबर को रोजगार मेले का आयोजन कर रहा है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 दिसंबर है। यहां नौजवानों को 10 बजे से क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। बता दें कि कंपनी इस रोजगार मेले में 40 नियुक्तियां करेगी। 

गौरतलब है कि रोजगार मेले में आने वाले युवाओं को साक्षात्कार में आने के लिए अपने साथ शैक्षणिक प्रमाण पत्र, इनकी छायाप्रतियां, पासपोर्ट साइज फोटो और आईडी प्रूफ साथ लाना होगा। क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह ने कहा कि बीटेक पास युवाओं के लिए नौकरी पाने का यह अच्छा मौका है।

ये भी पढ़ें- प्रदेश के निजी अस्पतालों में 25 दिसंबर से होगी तालाबंदी, क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट का कर र...


यहां बता दें कि इस रोजगार मेले में सिविल और मैकेनिकल को छोड़कर अन्य सभी ब्रांचों के वर्ष 2016 से 2018 के पासआउट बीटेक पास अभ्यर्थी इस पद के लिए योग्य होंगे। बीटेक में छात्रों को 60 फीसदी अंकों के साथ पास होना अनिवार्य है। नियुक्ति के बाद नौजवानों का कार्यक्षेत्र नोएडा रहेगा।

रोजगार मेले में शामिल होने वाले युवाओं की आयु सीमा 18-28 वर्ष के बीच होगी। साक्षात्कार के लिए केवल पुरुष अभ्यर्थी ही मान्य होंगे।  साक्षात्कार में चयनित युवाओं को कंपनी 50 दिन की विशेष ट्रेनिंग देगी। इस दौरान कोई वेतन नहीं दिया जाएगा। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद कंपनी 10 हजार रुपये ट्रेनिंग फीस चयनित अभ्यर्थी के वेतन से काट लेगी।              

Todays Beets: