Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

रोजगार की तलाश में जुटे नौजवानों के लिए अच्छी खबर, कल कोटद्वार में लगेगा राज्यस्तरीय रोजगार मेला 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
रोजगार की तलाश में जुटे नौजवानों के लिए अच्छी खबर, कल कोटद्वार में लगेगा राज्यस्तरीय रोजगार मेला 

देहरादून। उत्तराखंड में नौजवानों को रोजगार के अवसर मिलने वाले हैं। शनिवार यानी कि 24 फरवरी को कोटद्वार में राज्यस्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेला में 10वीं पास से लेकर स्नातक कर चुके नौजवानों को रोजगार मिल सकेगा। बताया जा रहा है कि इस रोजगार मेले में दूसरे राज्यों की कंपनियां भी आएंगी और नौजवानों को उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी दी जाएगी। इससे पहले लगे रोजगार मेले में कंपनियों ने करीब 1275 पद भरने का दावा किया है। 

प्रमाण पत्रों के साथ आएं नौजवान

बता दें कि राजकीय इंटर कॉलेज, मोटाढांक, कोटद्वार में सुबह 10 बजे से इस रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इसमें राज्य के अलावा दूसरे राज्यों की कंपनियों द्वारा योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। रोजगार मेले में आने वाले उम्मीदवारों को हिदायत दी गई है कि वे अपने सभी प्रमाणपत्रों की मूल प्रति और उसकी छाया प्रति के साथ आएं। 

ये भी पढ़ें - वाटर वर्क्स परिसर में क्लोरीन गैस रिसाव के मामले अधिकारियों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, जिम्मेद...


बिना पंजीकरण वालों को नहीं मिलेगा प्रवेश

यहां गौर करने वाली बात है कि रोजगार मेले में हिस्सा लेने वाले युवाओं को श्रीनगर, पौड़ी, कोटद्वार और लैंसडौन में पंजीकरण करवाना होगा। बताया गया है कि कंपनी या फर्म के द्वारा दिया जाना वाला मानदेय और अन्य सुविधाओं के बारे में चयन के समय ही सारी जानकारी उपलब्ध करा दी जाएगी। क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी लैंसडौंन कपिल पांडे ने बताया है कि पंजीकरण रोजगार कार्यालय में नियमित रूप से किए जाने वाले पंजीकरण से अलग है और रोजगार मेले में प्रतिभाग किए जाने के लिए ही मान्य होंगे। बिना पंजीकरण कराए कोई भी आवेदक इस रोजगार मेले में प्रतिभाग नहीं कर सकेगा।

ये कंपनियां होंगी शामिल

गुजरात की सुजकी मोटर, इंदौर की साया जी होटल्स, दून की लाइव सत्यम टेक, टाटा मोटर्स, सेंचुरी पुल्प एंड पेपर्स, रिलायंस निप्पन लाइफ इंश्योरेंस, ईस्ट अफ्रीकन इंडिया ओवरसीज, जीवीके इएमआआई, बोनी पोलिमेयर्स, रुस्तम जी, एसआईएस इंडिया लिमिटिड, फ्लेक्स फूड दून, जय श्री पोलिमेयर्स लिमिटेड, कोटद्वार होटल मैंनेजमेंट संस्थान, दिवान हाउसिंग फाइनेंस, कोसमो इलेक्ट्रो इंडस्ट्रीज, नेपिनो ऑटो इलेंकट्रोनिक्स और युवा शक्ति फाउंडेशन कंपनियां शामिल हैं। 

Todays Beets: