Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

द्वारहाट के रुद्राक्ष का दिमाग ‘चाचा चौधरी’ के दिमाग से भी तेज, 7 मिनट में दिए 1500 सवालों के जवाब, मलेशिया में जीती चैम्पिनशिप

अंग्वाल न्यूज डेस्क
द्वारहाट के रुद्राक्ष का दिमाग ‘चाचा चौधरी’ के दिमाग से भी तेज, 7 मिनट में दिए 1500 सवालों के जवाब, मलेशिया में जीती चैम्पिनशिप

देहरादून। अभी तक आपने काॅमिक्स में पढ़ा होगा कि चाचा चौधरी का दिमाग कंप्यूटर से भी तेज चलता है। इस बात को उत्तराखंड के द्वारहाट इलाके के महज 9 साल के रुद्राक्ष तिवारी ने सही कर दिखाया है। रुद्राक्ष तिवारी ने यूनिवर्सल कांसेप्ट मेंटल अर्थमेटिक सिस्टम (यूसीएमएएस) की ओर से 9 और 10 दिसंबर को मलेशिया के कजांग में आयोजित 23वीं अंतरराष्ट्रीय मेंटल अर्थमेटिक प्रतियोगिता में मात्र 7 मिनट में सभी सवालों का जवाब देकर चैम्पियनशिप जीत ली है। बता दें कि इस प्रतियोगित में 40 देशों के 2500 छात्रों ने हिस्सा लिया था। 

गौरतलब है कि 5वीं कक्षा में पढ़ने वाले रुद्राक्ष तिवारी ने यूनिवर्सल कांसेप्ट मेंटल अर्थमेटिक सिस्टम (यूसीएमएएस) की ओर से मलेशिया में आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। इस परीक्षा में छात्रों को 8 मिनट में 200 अंक गणितीय प्रश्न और 1200 से 1500 अंकगणितीय परिचालन का जवाब देना था। रुद्राक्ष ने महज 7 मिनट में ही इन सवालों का जवाब देकर एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया।

ये भी पढ़ें - अब नए सिरे से होगी सहायक लेखाकार की भर्ती, गड़बड़ी के बाद हाईकोर्ट ने दिए आदेश


यहां बता दें कि इस प्रतियोगिता में 40 देशों के 2500 छात्रों ने हिस्सा लिया था। रुद्राक्ष ने सभी सवाल रिकॉर्ड सात मिनट 24 सेकेंड में हल कर दिए। आपको बता दें कि मलेशिया में यह प्रतियोगिता 9 और 10 दिसंबर को मलयेशिया की यूनिवर्सिटी तेनागा कजांग में हुई थी। इस प्रतियोगिता में रुद्राक्ष ने अपने वर्ग में पहला स्थान प्राप्त किया है। यूसीएमएएस इंटनरेशनल के संस्थापक और अध्यक्ष प्रोफेसर डिनो वोंग ने मास्टर रुद्राक्ष को चैंपियन ट्रॉफी, प्रशस्ति पत्र और अन्य पुरस्कार दिए।

 

Todays Beets: