Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

 उत्तराखंड के इस जिले में तैनात पुलिस वालों को खास मौकों पर मिलेंगी छुट्टियां

अंग्वाल न्यूज डेस्क
 उत्तराखंड के इस जिले में तैनात पुलिस वालों को खास मौकों पर मिलेंगी छुट्टियां

रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में तैनात पुलिस वालों को जल्द ही एक अच्छी खबर मिलने वाली है।  अब उन्हें अपने एवं बच्चों के जन्मदिन के अलावा शादी की सालगिरह एवं परिजनों के शादी-समारोह में शामिल होने के लिए छुट्टी दी जाएगी। बता दें कि यह कदम जिले की विषम भौगोलिक परिस्थितियों में पुलिस कर्मियों की अत्यधिक व्यस्तता को देखते हुए उठाया गया है ताकि उनमें किसी तरह की कुंठा का भाव पैदा न हो। बड़ी बात यह है कि पुलिसकर्मियों को ऐसी सुविधा देने वाला रुद्रप्रयाग प्रदेश का पहला जिला बन गया है।

तनाव के शिकार

यहां बता दें कि राज्य के विभिन्न जिलों में तैनात पुलिस वालों को शायद ही अपने घरों में होने वाले कार्यक्रमों के लिए छुट्टी मिलती हो। अब पुलिस अधीक्षक  प्रह्लाद नारायण मीणा ने कहा कि रुद्रप्रयाग जिले की भौगोलिक स्थिति जैसी है इस वजह से वहां तैनात पुलिस वालों को उनके घरेलू कार्यक्रमों के लिए छुट्टियां नहीं मिलती हैं। ऐसे में वे बच्चों के जन्मदिन, स्वयं अथवा माता-पिता की शादी की सालगिरह समेत अन्य जरूरी आयोजनों में शामिल नहीं हो पाते। इसका नतीजा उनमें आक्रोश के रूप में सामने आता है। वहीं दूसरी तरफ अक्सर उन्हें अपने ही घरवालों और रिश्तेदारों से ताने भी सुनने पड़ते हैं शायद यही वजह है कि वे  तनाव का शिकार हो जाते हैं। इससे उनकी कार्यक्षमता और अनुशासन पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। 

ये भी पढ़ें - इस बार 24 और 25 फरवरी को मनाया जाएगा बसंतोत्सव, हाॅर्टीकल्चर-फ्लोरीकल्चर को दिया जाएगा बढ़ावा


लिपिक जल्द काम निपटाएं 

यहां बता दें कि पुलिस अधीक्षक मीणा ने एसपी कार्यालय के प्रधान लिपिक को इस बात के निर्देश दिए कि वह समस्त कार्मिकों से उनके बच्चों के जन्मदिन, स्वयं अथवा माता-पिता की शादी की सालगिरह समेत अन्य विवरण लेकर कार्यालय स्तर पर अवकाश स्वीकृत कराएंगे। वे कार्मिकों के आवेदन मिलते ही एसपी से उसे स्वीकृति कराने के लिए पेश किया जाए।

 

Todays Beets: