Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बदलते मौसम के बीच आसन वैटलैंड में जुट रहा प्रवासी पक्षियों का झुंड, सुरक्षा व्यवस्था की गई कड़ी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बदलते मौसम के बीच आसन वैटलैंड में जुट रहा प्रवासी पक्षियों का झुंड, सुरक्षा व्यवस्था की गई कड़ी

देहरादून। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बदलते मौसम के साथ देश के पहले कंजरवेशन रिजर्व वैटलैंड आसन में प्रवासी पक्षियों के आगमन का सिलसिला शुरू हो गया है। यहां आने वाले विदेशी परिंदों में बड़ी संख्या में सुर्खाब और गोल्डन होराॅन भी शामिल हैं। पक्षियों की बढ़ती तादाद के मद्देनजर सैलानियों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। पर्यटक उन्हें अपने कैमरे में कैद करने में लगे हुए हैं। 

बड़ी संख्या में सुर्खाब आ रहे

गौरतलब है कि उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाके में मौसम ने करवट लेनी शुरू कर दी है और इसीके साथ प्रवासी परिंदों का झुंड आसन वैटलैंड में जुटकर मौसम का आनंद लेने में जुट रहे हैं। रुडी शेलडक के बाद छह प्रजातियों के परिंदे भी उत्तराखंड के मेहमान बन गए हैं। इंडियन पांड हेरोन, पर्पल हेरोन, ब्लैक विंग्ड सिल्ट, कॉमन कूट, कॉमन पोचार्ड, टफ्टेड प्रजाति के परिंदे भी आसन नमभूमि पहुंच चुके हैं। हालांकि इन प्रजातियों की संख्या अभी कम है। वहीं सुर्खाब की संख्या में इजाफा होने पर संख्या 300 के करीब जा पहुंची है। यहां बता दें कि आसन में हर साल बड़ी संख्या में प्रवासी पक्षी आते हैं।

ये भी पढ़ें - एक नाम पर दो फायदा लेने वाले दिव्यांगों की रुकेगी पेंशन, जांच के लिए नई टीम का गठन 


सुरक्षा कड़ी की गई

यहां यह जानना जरूरी है कि अक्टूबर और अप्रैल के बीच आने वाले इन पक्षियों की प्रजातियां यहां की नमभूमि का आनंद लेने लगे हैं। आसन झील में पक्षियों के सुनहरे पंख लोगों को अपनी ओर खींचने लगे हैं। प्रवासी पक्षियों के आगमन को देखते हुए उनकी सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है। चकराता वन प्रभाग के कर्मचारी लगातार रात में भी झील की गश्त कर रहे हैं। 

 

  

Todays Beets: