Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

टीईटी और डीएलएड कोर्स कर चुके शिक्षामित्र बनेंगे प्राथमिक शिक्षक, शासनादेश हुए जारी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
टीईटी और डीएलएड कोर्स कर चुके शिक्षामित्र बनेंगे प्राथमिक शिक्षक, शासनादेश हुए जारी

देहरादून। राज्य में टीईटी और डीएलएड कोर्स कर चुके शिक्षामित्रों के लिए खुशखबरी है।ऐसे करीब 1200 से अधिक शिक्षामित्रों के लिए प्राथमिक शिक्षक बनने का रास्ता साफ हो गया है। विद्यालयी शिक्षा सचिव डॉक्टर भूपिंदर कौर औलख ने इस संबंध में प्रारंभिक शिक्षा निदेशक को आदेश जारी कर दिए हैं। बता दें कि सरकार ने टीईटी पास नहीं करने वाले शिक्षामित्रों को प्राथमिक शिक्षक बनने के लिए पात्रता शर्तें पूरी करने के लिए 31 मार्च, 2019 तक मौका दिया है। 

करीब 1200 शिक्षामित्रों को फायदा

गौरतलब है कि राज्य में टीईटी पास एवं दो वर्षीय डीएलएड या बीटीसी प्रशिक्षित शिक्षामित्रों को प्राथमिक शिक्षकों के रूप में नियुक्ति पाने के लिए हाईकोर्ट की शरण में जान पड़ा था। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद राज्य सरकार ने निःशुल्क एवं बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 में संशोधन से संबंधित अधिसूचना के मुताबिक औपबंधिक सहायक अध्यापक के रूप में कार्यरत शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक (प्राथमिक) के पद पर नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं। सरकार के इस आदेश से करीब 1200 शिक्षा मित्रों को फायदा होगा। 

ये भी पढ़ें - डाॅक्टरों को पहाड़ चढ़ाने के लिए सरकार ने दिया अनोखा आॅफर, पीजी में 30 फीसदी वेटेज देने का लिया फैसला


शिक्षक संघ में खुशी

यहां बता दें कि सरकार ने बाकी के शिक्षामित्रों को भी इसी अधिनियम के मुताबिक पात्रता शर्तें पूरी करने का मौका दिया है। शिक्षा सचिव की ओर से जारी शासनादेश में 31 मार्च, 2015 से पहले नियुक्त हुए और वर्तमान में टीईटी उत्तीर्ण नहीं होने वाले शिक्षामित्रों को 31 मार्च, 2019 तक आरटीई संशोधित अधिनियम के मुताबिक प्राथमिक शिक्षक की पात्रता शर्ते पूरी करने की मोहलत दी है। इसके साथ ही शासन ने केंद्र सरकार की आरटीई के संशोधित एक्ट के अनुसार उत्तराखंड राजकीय प्रारंभिक शिक्षा (अध्यापक) सेवा नियमावली, 2012 में संशोधन का प्रस्ताव तत्काल मुहैया कराने के निर्देश प्रारंभिक शिक्षा निदेशक को दिए हैं। सरकार द्वारा जारी आदेश पर प्राथमिक शिक्षक संघ ने खुशी जाहिर की है। 

Todays Beets: