Tuesday, April 16, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

ढैंचा बीज घोटाले की जांच में आएगी तेजी, पूर्व एमडी समेत 9 अधिकारियों को किया गया नोटिस जारी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
ढैंचा बीज घोटाले की जांच में आएगी तेजी, पूर्व एमडी समेत 9 अधिकारियों को किया गया नोटिस जारी

रुद्रपुर। तराई एवं बीज विकास निगम में हुए करोड़ों के घोटाले की जांच में अब और तेजी आएगी। मामले की जांच कर रही एसआईटी ने निगम के पूर्व एमडी समेत 9 अधिकारी और कर्मचारी को नोटिस जारी किया है। इसके तहत अब इन अधिकारियों और कर्मचारियों को 15 अक्टूबर तक अपने बयान दर्ज कराने होंगे। बता दें कि विभागीय जांच में निगम में 16 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आया था। 

कई कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा

गौरतलब है कि 2015-16 में तराई एवं बीज विकास निगम में बीजों की बिक्री में करोड़ों का घपला किया गया था। विभागीय जांच में घोटाले की पुष्टि होने पर 7 जुलाई 2017 को उप मुख्य कार्मिक अधिकारी सीके सिंह ने पंतनगर थाने में एक मृतक समेत 10 अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। विभागीय जांच के बाद शासन ने एएसपी देवेंद्र पिंचा के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर जांच सौंप दी थी। 

ये भी पढ़ें - हाईकोर्ट ने प्रधानाध्यापक के पदों पर पदोन्नती मामले में दिया अहम फैसला, किया आरक्षण का कोटा तय

जांच में आएगी तेजी


आपको बता दें कि घोटाले की जांच कर रही एसआईटी ने मामले में नामजद टीडीसी के पूर्व एमडी पीएस बिष्ट समेत आरके निगम, जीसी तिवारी, शिव मंगल त्रिपाठी, बीडी तिवारी, अजीत सिंह, एके लोहानी, दीपक पांडे, पीके चौहान को नोटिस भेजा है। ऐसा माना जा रहा है कि नामजदों को नोटिस भेजने के बाद अब टीडीसी बीज घोटाले की जांच में तेजी आएगी। 

आज से होगी पूछताछ

टीडीसी गेहूं बीज घोटाले में नोटिस देने के बाद एसआइटी बुधवार से पूछताछ शुरू करेगी। एसआइटी अधिकारियों के मुताबिक 15 अक्टूबर तक पूछताछ और बयान दर्ज करने की कार्रवाई पूरी करनी है। ऐसे में बुधवार से मामले में नामजद दो-दो अधिकारी और कर्मचारियों को हर दिन एक साथ बुलाकर पूछताछ की जाएगी। घोटाले की जांच कर रही एसआईटी को निगम के मूल दस्तावेज नहीं मिले थे इस वजह से एमडी को पत्र लिखकर उनसे सभी दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहा गया है।

Todays Beets: