Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

रुड़की में हुए छात्रा उत्पीड़न की जांच एसआईटी करेगी, डीन और प्रोफेसर पर लगे हैं आरोप

अंग्वाल न्यूज डेस्क
रुड़की में हुए छात्रा उत्पीड़न की जांच एसआईटी करेगी, डीन और प्रोफेसर पर लगे हैं आरोप

रुड़की। रुड़की के उच्च शिक्षण संस्थान में पढ़ने वाली छात्रा के द्वारा डीन और प्रोफेसरों पर लगाए गए उत्पीड़न के आरोपों की जांच अब एसआईटी करेगी। एसएसपी ने सीओ कनखल के नेतृत्व में तीन सदस्यीय एसआईटी टीम का गठन कर दिया है। पुलिस ने वहां पहुंचकर पीड़िता से बयान लिए हैं। बता दें कि छात्रा ने तहरीर में संस्थान के निदेशक, डीन, चार प्रोफेसरों पर उसका उत्पीड़न करने और 2 बाइक सवार युवकों पर उसकी हत्या का प्रयास किए जाने का भी आरोप लगाया है। गौर करने वाली बात है कि शुक्रवार की शाम को छात्रा ने कोतवाली सिविल लाइंस पहुंचकर तहरीर देकर बताया था।

गौरतलब है कि छात्रा ने अपनी तहरीर में कहा कि वह साल 2015 से रुड़की के उच्च संस्थान में शिक्षा हासिल कर रही थी। उसके शोध कार्यों के दौरान सुपरवाइजर ने 2 साल तक उसका शारीरिक, मानसिक और यौन उत्पीड़न किया और अनुसूचित जाति संबंधित शब्दों का इस्तेमाल कर उसके साथ भेदभाव किया। छात्रा ने आरोप लगाया कि 2 छात्रों की मदद से रास्ते पर चलते हुए उसकी 10-10 मिनट की वीडियो भी बनाई गई थी।

ये भी पढ़ें- आज से शुरू हो सकती है एनआईटी में पढ़ाई, स्थाई कैंपस की मांग पर छात्रों का आंदोलन जारी


यहां बता दें कि पीड़ित छात्रा ने इसकी शिकायत डीन, महिला प्रकोष्ठ की प्रोफेसर और डायरेक्टर तथा एससी-एसटी सेल से भी की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। छात्रा का कहना है कि उसका एक साल से शोध कार्य बंद है और फेलोशिप भी नहीं मिल रही है। छात्रा ने रविवार को दायर अपनी तहरीर में कहा कि 14 दिसंबर को वह चाय पीने जा रही थी उसी समय बाईक पर आए 2 युवकों ने उसका गला पकड़ लिया था हालांकि उसने भागने की कोशिश की थी। वहां मौजूद सफाईकर्मी ने भी इसका विरोध किया था। अब एसएसपी ने सीओ कनखल के नेतृत्व में 3 सदस्यीय जांच दल गठित कर दिया है।

 

Todays Beets: