Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड के होनहार खिलाड़ियों और छात्रों को जल्द मुहैया करवाए जाएंगे पासपोर्ट

अंग्वाल न्यूज डेस्क

उत्तराखंड के होनहार खिलाड़ियों और छात्रों को जल्द मुहैया करवाए जाएंगे पासपोर्ट

देहरादून । उत्तराखंड में अगर आप स्कूल - कॉलेज के छात्र हैं या खिलाड़ी हैं या विदेश में किसी कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए जा रहे हैं तो ऐसे छात्रों को पासपोर्ट हाथों हाथ भी मिल सकता है । क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय ने उत्तराखंड के होनहारों के लिए यह विशेष सुविधा जारी की है। कार्यालय ने हाल ही में दून के कुछ सरकारी और निजी स्कूलों के छात्रों को विज्ञान से संबंधित एक आयोजन में जापान जाने के लिए तत्काल पासपोर्ट की व्यवस्था की । इन छात्रों को विदेश में देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला था । ऐसे में इस योजना के तहत छात्र समय पूर्व अपने पासपोर्ट बनवा पाए ।

पासपोर्ट कार्यालय की ओर से कहा गया है कि अगर उत्तराखंड के किसी युवा को विदेश में देश का प्रतिनिधित्व करने की जिम्मेदारी मिली हो और कुछ कारणों से उसके पासपोर्ट में देरी हो रही हो, तो ऐसी सूरत में देश के सम्मान को देखते हुए ऐसे युवाओं को तत्काल पासपोर्ट मुहैया करवाए जाएंगे। हालांकि कार्यालय ने साफ किया कि यह कोई नियम नहीं है बल्कि युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए ऑफिस की ओर से एक व्यवस्था है, जिसका पूरा अधिकारी कार्यालय के पास ही होगा ।

इस मामले में श्रेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ऋषि अंगरा का कहना है कि आए दिन कार्यालय में कुछ ऐसे छात्र आते हैं, जो किसी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए विदेश जाना चाहते हैं। खेल और शैक्षणिक वर्ग के छात्रों को पूरे साक्ष्य देखने के बाद उन्हें जल्द से जल्द पासपोर्ट दिए जाने की कोशिश की जा रही है।


पासपोर्ट कार्यालय की ओर से कहा गया है कि जो भी छात्र इस सुविधा का लाभ पाना चाहते हैं, उन्हें कुछ नियमों का पालन करना होगा । मसलन , जल्द पासपोर्ट मिले इसके लिए छात्र को संबंधित देश में होने वाले आयोजन के साक्ष्य प्रस्तुत करने होंगे। इतना ही  नहीं उन्हें अपना दस्तावेजों में कोई गलती नहीं करनी चाहिए । इसके साथ ही युवा को यह भी साबित करना होगा कि आवेदक छात्र संबंधित संस्थान अथवा क्षेत्र से देश का प्रतिनिधितत्व कर रहा है।

 

Todays Beets: