Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

इस बार 24 और 25 फरवरी को मनाया जाएगा बसंतोत्सव, हाॅर्टीकल्चर-फ्लोरीकल्चर को दिया जाएगा बढ़ावा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
इस बार 24 और 25 फरवरी को मनाया जाएगा बसंतोत्सव, हाॅर्टीकल्चर-फ्लोरीकल्चर को दिया जाएगा बढ़ावा

देहरादून। राज्य में फ्लोरीकल्चर और हाॅर्टीकल्चर को बढ़ावा देने के लिए इस साल 24 और 25 फरवरी को राजभवन में बंसतोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस उत्सव में उत्तराखंड के ऊंचाई वाले स्थानों पर पाए जाने वाले ‘जंबू’ पुष्प पर स्पेशल पोस्टल कवर डाक विभाग की तरफ से जारी किया जाएगा। राज्यपाल डाॅक्टर केके पाॅल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में इस आयोजन के सिलसिले में कई निर्णय लिए गए।

बेहतर काम के लिए पुरस्कार

गौरतलब है कि राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखंड में फ्लोरीकल्चर व ऐरोमेटिक पौधों की खेती को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। ऐसे में बसंतोत्सव के आयोजन में इसे बढ़ावा दिए जाने का फैसला लिया है। बता दें कि यह पुष्प प्रदर्शनी आम जनता के लिए 24 फरवरी को दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक व 25 फरवरी को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक खुली रहेगी। यहां गौर करने वाली बात है कि इस साल  कुल 9 श्रेणियों में 147 पुरस्कार दिए जाएंगे। 

ये भी पढ़ें - हरक सिंह को सरकार का बड़ा झटका, दमयंती की प्रतिनियुक्ति की एनओसी खारिज

राज्य के कई विभाग होंगे शामिल


आपको बता दें कि बसंतोत्सव  में  24 फरवरी की शाम को संस्कृति विभाग की तरफ से लोक कलाकारों द्वारा राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की झलक प्रस्तुत की जाएगी। इस मौके पर आईएचएम एवं जीएमवीएन की तरफ से फूड कोर्ट लगाए जाएंगे। आईटीबीपी, आईएमए बैंड के साथ प्रस्तुति दी जाएगी। बता दें कि बसंतोत्सव में राज्य के 34 विभाग एवं संस्थाएं हिस्सा लेंगी। 25 फरवरी को विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेतओं को राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत करने के साथ ही दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन होगा। 

विशेष डाक टिकटों की प्रदर्शनी

गौरतलब है कि बसंतोत्सव के मौके पर व्यावसायिक, निजी पुष्प उत्पादकों सहित विभिन्न सरकारी उद्यानों की पुष्प प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता, पुष्प आधारित रंगोली, विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित होगी। इस मौके पर फूलों तथा प्राकृतिक सौंदर्य पर आधारित फोटो प्रदर्शनी, पेंटिंग तथा विशेष डाक टिकटों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

Todays Beets: