Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में हो रही पत्थरों की बरसात, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में हो रही पत्थरों की बरसात, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया

देहरादून। उत्तराखंड के कुछ इलाकों में इन दिनों बेमौसम भूस्खलन का सिलसिला जारी है। इसकी चपेट में आए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है। बताया जा रहा है कि अभी बागेश्वर जिले के कुंवारी गांव में लगातार पत्थरों के गिरने का सिलसिला जारी है। यहां फंसे लोगों को सुरक्षित टेंटों में पहुंचा दिया गया है और उन्हें खाने का सामान भी मुहैया करा दिया गया है।  

खास बात यह है कि पिछले दिनों चमोली के गांव में भी पहाड़ों से पत्थर गिरने के चलते 2 मकान बुरी तरह से दब गए और कई मकानों में मलबा घुस गया था। पहाड़ों से मलबा गिरने से किसानों की फसलों को भी काफी नुकसान हुआ है। बड़ी बात यह है कि सरकार की तरफ से भले ही सीमांत गांवों तक इंटरनेट की सुविधा पहुंचाने की बात कर रहे हों लेकिन चमोली के गांव में हुए भूस्खलन की खबर 2 दिनों की देरी से मिली थी। फिलहाल कुंवारी गांव में आपदा प्रभावित परिवारों के लिए खाद्यान्न सहित सभी जरूरी सामान पहुंचा दिया है।

ये भी पढ़ें - उत्तराखंड के अंदरूनी इलाके में मेट्रो के बजाय दौड़ेगी मिनी मेट्रो, जर्मन बैंक करेगा मदद


गौरतलब है कि कपकोट तहसील मुख्यालय से लगभग 95 किमी की दूरी पर स्थित कुंवारी गांव में 10 मार्च की शाम एकाएक भूस्खलन हो गया था। क्षेत्र के हालात जानने के लिए मौके पर जिलाधिकारी को भी भेज गया था लेकिन वहां से लौटने के बाद उन्होंने जो जानकारी दी है वह हैरान करने वाली है। डीएम के अनुसार 2015 में बैकुनीधार में शिफ्ट किए गए लोगों की स्थिति भी चिंताजनक है। बताया जा रहा है कि पत्थर गिरने की घटना शुरू होते ही करीब 16 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया था लेकिन अब लगातार पत्थर गिरने से सभी 30 परिवारों को वहां से शिफ्ट कर दिया गया है। 

एसडीएम बताया कि पूरा नया और पुराना कुंवारी गांव खतरे में है। वहां के खेतों में भी बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं। ऊपरी पहाड़ी से बिना रुके पत्थरों की बरसात हो रही है जबकि नीचे की ओर से जमीन धंस रही हैं। उन्होंने बताया कि इससे लगे चमोली जिले के देवाल क्षेत्र के झलिया गांव में भी यही स्थिति है।

Todays Beets: