Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

दून में भी कैंसर का इलाज होगा मुमकिन, टाटा के सहयोग से सरकार बनाएगी अस्पताल

अंग्वाल न्यूज डेस्क
दून में भी कैंसर का इलाज होगा मुमकिन, टाटा के सहयोग से सरकार बनाएगी अस्पताल

देहरादून। राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार लाने की कवायद तेज कर दी गई है। इसके लिए टाटा ट्रस्ट के साथ एक करार भी किया गया है। इसके तहत टाटा राज्य के गांवों को टाटा ट्रस्ट राज्य में डिजिटल विलेज बनाने व लोगों की आजीविका बढ़ाने सहित कई क्षेत्रों में काम करेगा। स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ावा देने के मकसद से यहां 70 बिस्तरों वाला एक कैंसर अस्पताल भी खोला जाएगा। इस रिसर्च संस्थान में कैंसर के इलाज की हर सुविधा मौजूद होगी। जल्द ही इसके लिए जमीन की पहचान कर काम शुरू कर दिया जाएगा। 

युवाओं का होगा कौशल विकास

गौरतलब है कि सचिवालय में टाटा ट्रस्ट और राज्य सरकार के बीच यह समझौता हुआ है। इस दौरान सीएम ने कहा कि राज्य में निवेश की व्यापाक संभावना है और इसके लिए छोटे-छोटे कलस्टर की पहचान कर योजनाएं लागू करना जरूरी है। सचिवालय में हुए समझौते के अनुसार टाटा राज्य में संचालित राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के साथ काम करते हुए अगले 5 सालों में पांच जिलों में 12 हजार से अधिक परिवारों की वार्षिक आय एक लाख से अधिक करने पर भी काम करेगा इसके साथ ही चमोली, पिथौरागढ़ जिलों में युवाओं के कौशल विकास का काम किया जाएगा।  

ये भी पढ़ें -  राज्य में ‘उज्जवला’ कनेक्शन में गड़बड़ी आई सामने, एजेंसियों पर लगा जुर्माना

गांव को बनाएगा माॅडर्न

टाटा ट्रस्ट राज्य के गांवों को डिजिटल विलेज में बदलेगा जिसके जरिए लोगों को आधार के भुगतान से जोड़ा जाएगा। आपको बता दें कि टाटा कैंसर संस्थान के लिए दो बार दून कॉलेज का निरीक्षण किया जा चुका है और इसके लिए स्थान का चयन जल्दी ही कर लिया जाएगा। 


आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा अस्पताल

कैंसर संस्थान में 70 बेड के अस्पताल के अलावा मरीजों को कीमोथैरेपी की सुविधा मिलेगी। रेडियोथेरेपी मशीनें लगाने के साथ कैंसर अस्पताल में मरीजों को सर्जरी, आईसीयू और ओटी की सुविधा भी होगी। कैंसर मरीजों का डे केयर और भर्ती आधार पर इलाज की सुविधा मिलेगी।

दवाओं के साथ वेतन लिए जारी हुई रकम

हल्द्वानी, दून और श्रीनगर मेडिकल कॉलेजों में दवा और वेतन के लिए सरकार ने 92 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने इसके आदेश जारी किए। राज्य के तीनों मेडिकल कॉलेजों में अधिकांश कर्मचारी संविदा पर हैं। समय पर वेतन न मिलने से कॉलेजों में आए दिन परेशानी खड़ी होती है। इसके चलते इस बार चिकित्सा शिक्षा विभाग ने कॉलेजों के लिए एकमुश्त बजट जारी करने की मांग की थी, जो पूरी कर दी गई है।

Todays Beets: