Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सरकार और शिक्षक के बीच सबकुछ ठीक नहीं, राजकीय शिक्षक संघ ने कोटिकरण का किया विरोध 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सरकार और शिक्षक के बीच सबकुछ ठीक नहीं, राजकीय शिक्षक संघ ने कोटिकरण का किया विरोध 

देहरादून। ऐसा लगता है कि प्रदेश में शिक्षकों और सरकार के बीच चल रही तनातनी अभी भी खत्म नहीं हुई है। अब राजकीय शिक्षक संघ ने सरकार के स्कूलों के कोटिकरण के फैसले पर नाराजगी जताई है। संघ ने कहा कि सरकार को मौजूदा कोटिकरण को निरस्त कर 2013 में किए गए कोटिकरण लागू करना चाहिए ताकि सुगम-दुर्गम का सही तरीके से निर्धारण हो सके। वहीं तबदला कानून के तहत शिक्षा विभाग में कार्यरत कर्मियों की संख्या के आधार पर भी दोबारा कोटिकरण की मांग की गई है।

गौरतलब है कि राजकीय बालिका इंटर कॉलेज लक्खीबाग में राजकीय शिक्षक संघ मंडलीय कार्यकारिणी की बैठक में शिक्षकों की मांगों पर कार्रवाई न होने पर नाराजगी जाहिर की गई। बैठक में वर्तमान कोटिकरण का विरोध करते हुए शिक्षकों ने वर्ष 2013 के कोटिकरण को लागू करने की मांग की गई। शिक्षकों ने कहा कि वर्तमान कोटिकरण के निर्धारण ने वर्षो से दुर्गम विद्यालयों में कार्य करते हुए स्थानांतरण की आस लगाए बैठे शिक्षकों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। अब तक जो विद्यालय  दुर्गम में थे उन्हें दोषपूर्ण तरीके से सुगम बना दिया गया है जो सरासर अन्यायपूर्ण व आपत्तिजनक है। 

ये भी पढ़ें - राज्य में उच्च शिक्षा व्यवस्था और होगी बेहतर, ‘रूसा’ के तहत केन्द्र देगा 300 करोड़ रुपये की मदद


यहां बता दें कि राजकीय शिक्षक संघ ने सरकार द्वारा किए गए कोटिकरण को रद्द कर 2013 में किए गए कोटिकरण को लागू करने की मांग की है। फिलहाल  किए गए कोटिकरण में 31 अंकों तक दुर्गम और 32 से 71 अंकों तक सुगम में विभाजित किया है।  शिक्षकों की मांग है कि इसे संशोधित कर 50 तक दुर्गम एवं 51 से 71 तक सुगम में विभाजित किया जाए। इसमें शिक्षक संघ के द्वारा इस बात की भी मांग की गई कि तबादला कानून की धारा-27 के प्रावधानों के क्रम में शिक्षा विभाग में कार्यरत कर्मियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए दोबारा कोटिकरण किया जाए। 

 

Todays Beets: