Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

तबादला आदेश निरस्त करने के खिलाफ मंत्री के घर धरने पर बैठे शिक्षक, मिला आश्वासन  

अंग्वाल न्यूज डेस्क
तबादला आदेश निरस्त करने के खिलाफ मंत्री के घर धरने पर बैठे शिक्षक, मिला आश्वासन  

देहरादून। राज्य में शिक्षकों और सरकार के बीच अब भी सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में किए गए तबादलों को बहाल रखने की मांग लेकर प्रभावित शिक्षक देर शाम शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के आवास पर पहुंच गए। शिक्षा मंत्री के न मिलने पर वह आवास के बाहर ही धरने पर बैठ गए। वह शिक्षा मंत्री से मिलने की मांग कर रहे थे। देर रात शिक्षा मंत्री से फोन पर बात होने के बाद ही उन्होंने धरना खत्म किया। वहीं शिक्षा मंत्री ड्रेसकोड को लेकर अपने फैसले पर अडिग मंत्री ने कार्यक्रम पर जाने से मना कर दिया है। अब उनकी जगह वन मंत्री हरक सिंह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे।

गौरतलब है कि हरीश रावत सरकार में 24 नवंबर 2016 को सशर्त तबादलों के शासनादेश के तहत 500 बेसिक, प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षकों का तबादला किया गया था। 25 अप्रैल 2018 को भाजपा सरकार ने बेसिक और जूनियर के शिक्षकों के तबादला आदेश निरस्त कर दिए थे। शिक्षकों का कहना है कि सरकार को शिक्षकों की पीड़ा को गंभीरता से लेना चाहिए क्योंकि तबादला गंभीर रूप से बीमार और पारिवारिक परेशानियों से जूझ रहे शिक्षकों के ही तबादले हुए थे। 

ये भी पढ़ें - क्रिकेट के रोमांच से पहले नया विवाद, स्टेडियम से राजीव गांधी का नाम ‘गायब’, कांग्रेस ने जताई आपत्ति


यहां बता दें कि सरकार द्वारा तबादला आदेश को निरस्त करने के खिलाफ शिक्षकों के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने भी शिक्षा मंत्री से मुलाकात की है। मंत्री ने उन्हें जल्द ही समस्या का समाधान करने का भरोसा दिलाया है। वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के शिक्षा मंत्री का अंदाज ड्रेसकोड को लेकर फिर एक बार तल्ख दिखाई दे रहा है। आगामी 18 और 19 मई को कोटद्वार में आयोजित होने वाले राजकीय शिक्षक संघ के गढ़वाल मंडल के अधिवेशन में अब शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे की जगह वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत मुख्य अतिथि होंगे। 

गौर करने वाली बात है कि इस कार्यक्रम में अरविंद पांडे को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था लेकिन शिक्षा मंत्री ने सभी शिक्षकों को ड्रेसकोड में आने को कहा था जिसे शिक्षकों ने ठुकरा दिया। इसके बाद उन्होंने कार्यक्रम में जाने से मना कर दिया अब उनकी जगह वन मंत्री डाॅक्टर हरक सिंह रावत को मुख्य अतिथि बनाया गया है।

Todays Beets: