Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

वरिष्ठता खत्म होने पर भड़के शिक्षक, सरकार को दी आंदोलन की चेतावनी 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
वरिष्ठता खत्म होने पर भड़के शिक्षक, सरकार को दी आंदोलन की चेतावनी 

देहरादून। प्रदेश में शिक्षकों का मामला सुलझता नजर नहीं आ रहा है। अब बेसिक से समायोजित होकर एलटी कैडर में आए 7 हजार शिक्षक अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं। समायोजन को पदोन्नती बताने की वजह से इन शिक्षकों की वरिष्ठता शून्य हो गई है। ऐसे में अब इन्हें न तो चयन और प्रोन्नत वेतनमान का ही लाभ मिल पा रहा है और उनके हाथ से पदोन्न्ती के अवसर भी हाथ से निकल गए। इसके विरोध में शिक्षकों ने ननूरखेड़ा स्थित शिक्षा निदेशालय पर धरना देकर अपना गुस्सा जाहिर किया है।

वरिष्ठता खत्म

गौरतलब है कि साल 2006 में बेसिक शिक्षा का परिषद से राजकीयकरण किया गया था। इसके बाद साल 2009 से बेसिक शिक्षक एलटी के 40 फीसदी पद पर समायोजित किए जाते रहे थे लेकिन 12 फरवरी 2014 को सरकार की तरफ से जारी आदेश में कहा गया कि समायोजन की प्रक्रिया प्रमोशन मानी जाएगी। इससे सभी की वरिष्ठता खत्म हो गई। 

ये भी पढ़ें - प्रदेश में जमीन खरीदना हुआ महंगा, कैबिनेट ने सर्किल रेट में इजाफे पर लगाई मुहर


आंदोलन की चेतावनी

आपको बता दें कि सरकार के इस आदेश के बाद 10 और उसके बाद 12 साल की निरंतर सेवा पर मिलने वाला चयन/प्रोन्नत वेतनमान नहीं मिल पा रहा है। साथ ही जूनियर हाईस्कूलों का दर्जा बढ़ाए जाने से हेडमास्टर पद पर पदोन्नत होने के मौके भी छिन गए। अब शिक्षकों से सरकार को चेतावनी दी है कि उनके इस मामले पर जल्द कोई कार्यवाही नहीं की गई तो वे राज्यभर में आंदोलन करेंगे। इसके साथ ही परीक्षा का बहिष्कार भी किया जा सकता है। वहीं दूसरी ओर तदर्थ शिक्षकों को चयन वेतनमान पर रोक, सीनियर-जूनियर शिक्षकों की वेतन विसंगति और रमसा शिक्षकों के वेतन भुगतान में देरी पर राजकीय शिक्षक संघ ने भी सरकार को आंदोलन करने की चेतावनी दी है। 

 

Todays Beets: