Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

प्रदेश में तकनीकी शिक्षा हुई महंगी, छात्रों को करनी होगी जेब ज्यादा ढीली

अंग्वाल न्यूज डेस्क
प्रदेश में तकनीकी शिक्षा हुई महंगी, छात्रों को करनी होगी जेब ज्यादा ढीली

देहरादून। उत्तराखंड में अब तकनीकी शिक्षा और महंगी हो गई है। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग के तहत संचालित ट्रेडों में प्रवेश को आवेदन फॉर्म खरीदने के लिए छात्रों को इस बार जेब ज्यादा ढीली करनी होगी। सामान्य और ओबीसी वर्ग से ताल्लुक रखने वाले उम्मीदवारों को आवेदन फाॅर्म लेने के लिए जहां 200 रुपये देने होंगे वहीं आरक्षित वर्गों के छात्रों को 50 रुपये अधिक देने होंगे। ऐसे में अब गरीब छात्रों की परेशानियां थोड़ी बढ़ गई हैं। 

गौरतलब है कि प्रदेश भर के करीब 147 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (एनसीवीटी) और स्टेट काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (एससीवीटी) के तहत नॉन टेक्निकल और टेक्निकल ट्रेड संचालित किए जाते हैं। ऐसे में यहां तकनीकी शिक्षा हासिल करने वाले छात्रों की एक बड़ी संख्या है। इन राजकीय संस्थानों से तकनीकी शिक्षा संस्थान में दाखिला लेने की प्रक्रिया मई-जून में शुरू होती है लेकिन 2018-19 के लिए एनसीवीटी में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 

आपको बता दें कि आवेदन फॉर्म प्राप्त करने की तिथि 9 अप्रैल से 15 मई तक निर्धारित की गई है लेकिन इस साल आईटीआई में एनसीवीटी ट्रेडों के तहत संचालिक ट्रेडों में प्रवेश के लिए आवेदन फार्म के शुल्क में बढ़ोतरी की गई है। अभी तक यहां से आवेदन फाॅर्म लेने के लिए सामान्य व ओबीसी श्रेणी के छात्रों को 500 रुपये देने होते थे लेकिन अब उन्हें 700 रुपये देने होंगे जबकि एससी, एसटी श्रेणी के छात्रों को आवेदन फॉर्म इस साल 300 के बजाय 350 रुपये में मिलेगा।

2012-13    350 रुपये    175 रुपये

2013-14    425 रुपये    250 रुपये

2014-15    425 रुपये    250 रुपये


2015-16    500 रुपये    300 रुपये

2016-17    500 रुपये 300 रुपये

2017-18    500 रुपये 300 रुपये

2018-19    700 रुपये    350 रुपये

इन ट्रेडों का संचालन टर्नर, फिटर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन, ड्राफ्टमैन सिविल, मैकेनिक मोटर व्हीकल, मैकेनिक डीजल, प्लंबर, सर्वेयर , आशुलिपिक हिंदी, स्वीइंग टेक्नोलॉजी।

पंडित जनार्दन जोशी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में एनसीवीटी के तहत कटिंग स्वीइंग टेक्नोलॉजी ट्रेड संचालित है। इस ट्रेड में 21 सीटें हैं लेकिन अभी तक दो ही आवेदन फॉर्म खरीदे गए हैं।   

Todays Beets: