Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

इस्तांबुल घूमने गए आईएएस अधिकारी के 24 वर्षीय बेटे की आतंकियों ने की हत्या, रुड़की में हुआ अंतिम संस्कार

अंग्वाल न्यूज डेस्क
इस्तांबुल घूमने गए आईएएस अधिकारी के 24 वर्षीय बेटे की आतंकियों ने की हत्या, रुड़की में  हुआ अंतिम संस्कार

रुड़की। रुड़की के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी शशांक गोयल के 24 वर्षीय बेटे शुभम गोयल  की आतंकवादियों ने इस्तांबुल में गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आंध्र प्रदेश के सचिव के पर तैनात अधिकारी का बेटा शुभम गोयल अमेरिका में नौकरी करता था और एक शादी के सिलसिले में दिल्ली आया हुआ था। यहां उसने अपने कुछ दोस्तों के साथ तुर्की, इस्तांबुल घूमने की योजना बनाई और वहां चला गया लेकिन उसकी यह यात्रा आखिरी यात्रा साबित हुई। रविवार को उसका मृत शरीर रुड़की लाया गया जहां अंतिम संस्कार किया गया। 

गौरतलब है कि रुड़की के सिविल लाइन निवासी सीनियर आईएएस शशांक गोयल आंध्र प्रदेश में प्रमुख सचिव के पद पर तैनात हैं। शुभम के परिजनों ने बताया कि उन्हें अचानक खबर मिली कि इस्तांबुल में 24 मई को आतंकियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी है। वहां लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। रविवार दोपहर शुभम का शव को उनके घर रुड़की लाया गया जहां उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। 

ये भी पढ़ें -चंपावत के जंगलों में लगी आग पहुंची रिहाइशी इलाकों तक, पहाड़ों से पत्थर गिरने के चलते चारधाम या... 


यहां बता दें कि आईआईटी के सेवानिवृत्त प्रोफेसर एवं केएलडीएवी काॅलेज रुड़की के प्रबंध समिति के अध्यक्ष शुभम के दादा डाॅक्टर डीबी गोयल ने बताया कि उनके पोते शुभम गोयल ने एमिटी नोएडा से बीटेक की डिग्री ली थी। इसके बाद कैलीफोर्निया से एमटेक करने के बाद शुभम अमेरिका के फेडरल बैंक में डिप्टी मैनेजर के रूप में कार्यरत था। उन्होंने बताया कि शुभम विगत 28 अप्रैल को दिल्ली में अपनी बुआ की लड़की की शादी में शरीक होने के लिए पहुंचा और एक जून को उसे अमेरिका लौटना था।

शुभम के दादाजी ने बताया कि इंस्ताबुल में 24 मई को लूट के इरादे से कुछ हथियारबंद लुटेरों ने शुभम और उसके दोस्त को घेर लिया। सुधांशु ने कोई विरोध किए बिना जेब में डॉलर उन्हें थमा दिए जबकि शुभम ने विरोध किया तो उन्होंने लाठी-डंडे और चाकू से हमला कर गोली मार दी। इस वारदात में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। भारतीय दूतावास की मदद से शुभम के मृत शरीर को रुड़की लाया गया।

Todays Beets: