Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

केन्द्र सरकार के ‘टाॅप्स’ में उत्तराखंड के तीन खिलाड़ी शामिल, हर महीने मिलेंगे 50 हजार रुपये

अंग्वाल न्यूज डेस्क
केन्द्र सरकार के ‘टाॅप्स’ में उत्तराखंड के तीन खिलाड़ी शामिल, हर महीने मिलेंगे 50 हजार रुपये

देहरादून। केन्द्र सरकार द्वारा शुरू की गई टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टाॅप्स) के लिए चुने गए 152 खिलाड़ियों में 3 खिलाड़ी उत्तराखंड के भी हैं। इन सभी खिलाड़ियों को 2020 में जापान में होने वाले ओलंपिक और अगले साल होने वाले एशियन व कॉमनवेल्थ गेम्स की तैयारी के लिए केन्द्र सरकार की तरफ से हर महीने 50 हजार रुपये तैयारी करने के लिए दिए जाएंगे। केन्द्र सरकार की तरफ से दिए गए इस तोहफे से खिलाड़ी काफी खुश हैं और उनका कहना है कि वे भी सरकार के सपनों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे।

तैयारी के लिए आर्थिक मदद

गौरतलब है कि केन्द्रीय खेल मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौर ने उन 152 खिलड़ियों की सूची जारी की है जिनसे ओलंपिक, काॅमनवेल्थ और एशियन गेम्स में पदक जीतने की उम्मीदें काफी ज्यादा है। सरकार की तरफ से इन सभी खिलाड़ियों को अपनी तैयारी के लिए हर महीने 50 रुपये दिए जाएंगे। बता दें कि युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय और भारतीय खेल प्राधिकरण ने विभिन्न खेलों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे 152 खिलाड़ियों की सूची जारी की है।

ये भी पढ़ें - राज्य में ऐसे बढ़ाएगी सरकार बेटियों की संख्या, नवजात बेटी के साथ सेल्फी भेजें और वैष्णवी योजना...

लक्ष्य और कविन्द्र पहली बार हुए शामिल


यहां बता दें कि टाॅप्स में रियो ओलंपिक में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले उत्तराखंड के एथलीट मनीष रावत का नाम सबसे ऊपर रखा गया है। चमोली के रहने वाले मनीष रावत को पिछले साल भी टाॅप्स में शमिल किया गया था। वहीं दूसरे नंबर पर अल्मोड़ा के उभरते शटलर लक्ष्य सेन हैं जिन्होंने हाल ही में बेल्जियम ओपन बैडमिंटन में एकल वर्ग का खिताब जीता है। तीसरे नंबर पर पिथौरागढ़ के कविन्द्र सिंह बिष्ट हैं जिन्होंने जर्मनी में हुए विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था।  लक्ष्य और कविंद्र को पहली बार टॉप्स में शामिल किया गया है। 

पदक जीतने की पूरी कोशिश

ओलंपियन वॉक रेसर मनीष सिंह रावत का कहना है कि खिलाड़ियों को तैयारी के लिए आर्थिक सहयोग की जरूरत पड़ती है। केंद्र सरकार ने पहल करके खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया है। सरकार ने जो भरोसा दिखाया है, उससे मनोबल बढ़ा है साथ ही खुद को साबित करने का मौका है। देश के लिए पदक जीतने के लिए अब और मेहनत करुंगा। लक्ष्य सेन और कविन्द्र सिंह ने भी केन्द्र सरकार की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि अब उनका ध्यान सिर्फ पदक जीतने पर रहेगा।

 

Todays Beets: