Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कैंसर से पीड़ित टाॅम अल्टर सैफी अस्पताल में भर्ती, मसूरी में छाया उदासी का माहौल

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कैंसर से पीड़ित टाॅम अल्टर सैफी अस्पताल में भर्ती, मसूरी में छाया उदासी का माहौल

देहरादून। हिन्दी सिनेमा में अपनी दमदार आवाज और अभिनय से लोगों के दिलों पर एक अलग छाप छोड़ने वाले मसूरी के कलाकार टाॅम अल्टर को स्किन कैंसर होने की बात सामने आई है। ऐसा कहा जा रहा है कि उनका कैंसर आखिरी स्टेज में पहुंच चुका है। मुंबई के सैफी अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है। उनके परिवार के लोग भी मुंबई में ही मौजूद हैं। टाॅम की बीमारी की खबर सुनकर मसूरी में गम का माहौल है। 

सैफी अस्पताल में भर्ती

गौरतलब है कि टाॅम अल्टर ने थियेटर और फिल्मों में कई किरदार निभाए हैं। टॉम ऑल्टर (67) स्कवॉमस सेल कार्सिनोमा नाम के स्किन कैंसर से पीड़ित हैं और यह चतुर्थ स्टेज में पहुंच चुका है। यह जिस प्रकार का कैंसर है, वह काफी कम लोगों में देखा गया है। उनकी बीमारी की खबर सुनकर उनके प्रशंसकों को विश्वास नहीं हो रहा है। एक लंबे समय से उनका इलाज मुंबई के सैफी अस्पताल में चल रहा है। बीमारी की पुष्टि होने के बाद टॉम ने लोगों से मिलना-जुलना बंद कर दिया है। अस्पताल में भर्ती होने की वजह से टाॅम ने अपनी सभी साहित्यिक और सांस्कृतिक गतिविधियां बंद कर दी हैं।

ये भी पढ़ें - पुलिस वालों से मारपीट करने वाली जज पर होगी कार्रवाई, इलाहाबाद हाईकोर्ट से मांगी अनुमति


मसूरी में उदासी

आपको बता दें कि स्किन कैंसर से उनके कंधे और हाथ को अपनी चपेट में लेता जा रहा है। इस वजह से पहले उन्हें अपना अंगूठा भी कटवाना पड़ा था। फिलहाल उनकी पत्नी और पुत्र उनके साथ मुंबई में मौजूद हैं। टाॅम अल्टर की बीमारी की खबर जब मसूरी पहुंची तो वहां उदासी का माहौल छा गया, यहां उनके चाहने वालों का कहना है कि टाॅम जितने जीवट अभिनेता हैं उन्हें उम्मीद है कि वे कैंसर को भी मात दे देंगे। 

 

Todays Beets: