Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तरकाशी के चांइसील में ट्रैकिंग के लिए गया दल रास्ता भटका, महाराष्ट्र के पर्यटक की मौत

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उत्तरकाशी के चांइसील में ट्रैकिंग के लिए गया दल रास्ता भटका, महाराष्ट्र के पर्यटक की मौत

उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में स्थित चांइसील ट्रैक पर ट्रैकिंग के लिए गए महाराष्ट्र के 24 वर्षीय पर्यटक की मौत रास्ता भटकने के बाद ठंड लगने की वजह से हो गई है। ट्रैकर की मौत की सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ, पुलिस और वन विभाग की टीम शव को लेने घटना स्थल पर पहुंच गई है। यहां ट्रैकिंग के लिए गए बाकी सभी ट्रैकर सुरक्षित बताए जा रहे हैं। खबरों के अनुसार 7 अप्रैल को दिल्ली यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया नाम की ट्रैकिंग संस्था शासन से अनुमति लेने के बाद चांइसील ट्रैक पर निकले थे।

गौरतलब है कि ट्रैकिंग दल में गुडगांव, महाराष्ट्र और दिल्ली के करीब 16 पर्यटक शामिल थे। ये सभी वलावट से चांइसील ट्रैक पर निकले थे। चांइसील से लौटते समय इस दल के सदस्य ट्रैक के तीसरे पड़ाव टामटा थाट में रास्ता भटक गए। बता दें कि इन सभी सदस्यों को कसमोल्टी बेस कैंप वापस आना था लेकिन रास्ते में भारी बारिश, बर्फबारी और घने कोहरे की वजह से महाराष्ट्र निवासी सुमित (25 वर्ष) और गाइड परमानंद दल के अन्य सदस्यों से अलग हो गए जबकि बाकी के सदस्य बेस कैंप में वापस आ गए।

ये भी पढ़ें - उत्तराखंड में अब फिल्मों की शूटिंग होगी मुफ्त, स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार


आपको बता दें कि रास्ते में सुमित की हालत बिगड़ने के बाद पोर्टर द्वारा उसे बेस कैंप ले जाने की कोशिश की गई लेकिन उसकी हालत नहीं संभली। बेस कैंप पहुंचे बाकी के सदस्यों सेे इसकी जानकारी मिलने के बाद एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची लेकिन ज्यादा ठंड की वजह से उसकी मौत हो गई।  एसडीएम पुरोला पूरण सिंह राणा ने बताया कि पर्यटक की मौत की सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ, वन विभाग, पुलिस की टीम शव को लेने के लिए घटना स्थल के लिए पहुंच गई है। 

Todays Beets: