Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बद्रीनाथ हाईवे पर खुदाई में खजाना मिलने की खबर सोशल मीडिया में वायरल, विभाग ने खबरों को खारिज किया

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बद्रीनाथ हाईवे पर खुदाई में खजाना मिलने की खबर सोशल मीडिया में वायरल, विभाग ने खबरों को खारिज किया

देहरादून। राज्य में आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी से बचाने के लिए इन दिनों आॅल वेदर रोड के निर्माण का काम काफी तेजी से किया जा रहा है। इसके लिए कई जगहों पर खुदाई का काम भी किया जा रहा है। इसी के तहत बद्रीनाथ हाईवे पर हो रही खुदाई के दौरान अचानक से करीब 10 टन सोना और चांदी का खजाना निकल आने की खबर मिली है। यह खबर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है इसमें बताया जा रहा है कि ऋषिकेश और बद्रीनाथ हाईवे पर खुदाई के दौरान सोने और चांदी का बड़ा खजाना मिला है। हालांकि लोक निर्माण विभाग की ओर से इस खबर को पूरी तरह से अफवाह बताया है।

गौरतलब है कि इन दिनों प्रदेश में आॅल वेदर रोड की निर्माण के लिए खुदाई का काम किया जा रहा है। आॅल वेदर रोड प्रोजेक्ट के तहत जब बद्रीनाथ हाईवे की खुदाई कर रहे थे तभी अचानक सड़क के नीचे से सोने और चांदी का बड़ा खजाना निकल आया। सोशल मीडिया में फौरन ही यह खबर वायरल हो गई।  यह मैसेज चल रहा है कि ऋषिकेश और रुद्रप्रयाग के बीच हाईवे के काम में खुदाई के दौरान 10 टन सोना मिला है। इसके साथ कुछ फोटो भी पोस्ट की जा रही है। वहीं, अधिकारियों ने अफवाह बताया। वर्तमान में ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग का ऑल वेदर रोड परियोजना में चौड़ीकरण कार्य चल रहा है।

ये भी पढ़ें - नए सत्र में काॅलेजों में नहीं होगी प्राध्यापकों की दिक्कत, 253 संविदा शिक्षकों को मिला सेवा विस्तार


यहां बता दें कि पिछले महीने भी एक ऐसी ही खबर वायरल हो गई थी जिसमें कहा सड़क चौड़ीकरण की वजह से 2 मार्च से 20 मार्च तक कौडियाला से देवप्रयाग के बीच सड़क बंद रहेगी। सोशल मीडिया पर ज्यादा ही एक्टिव रहने वालों ने इस खबर को वायरल कर दिया जिसके बाद लोक निर्माण विभाग को इस पर सफाई देनी पड़ी थी कि यह महज एक अफवाह थी। अब एक-दो दिनों से एक और मैसेज सोशल मीडिया में शेयर हो रहा है इसमें फोटो अपलोड कर लिखा गया है कि हाईवे पर खुदाई के दौरान 10 टन सोना मिला है जबकि हकीकत कुछ और है। लोक निर्माण विभाग की ओर से कहा गया है कि पोस्ट में जो फोटो अपलोड की गई हैं, वह कुछ साल पहले अमरीका, ग्रेट ब्रिटेन और स्पेन एम्की हुई खुदाई के हैं जहां खुदाई के दौरान सोने-चांदी के सिक्के और प्राचीन बर्तन मिले थे लेकिन किसी ने इन फोटो एक साथ जोड़कर बदरीनाथ हाईवे की खुदाई का बताते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया है ।

 

यह भी जानकारी मिली है कि सोशल मीडिया में कुछ समय पूर्व मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में भी यही पोस्ट वायरल हुई थी। उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग की तरफ से कहा गया है कि ऐसा कुछ नहीं है। खुदाई के दौरान कहीं भी सोने या चांदी का जखीरा नहीं मिला है। सोशल मीडिया पर अफवाह उड़ाई गई है। 

 

Todays Beets: