Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड की ‘फ्लोटिंग बोट’ कैबिनेट ने लिए कई अहम फैसले, पर्यटन को मिलेगा उद्योग का दर्जा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उत्तराखंड की ‘फ्लोटिंग बोट’ कैबिनेट ने लिए कई अहम फैसले, पर्यटन को मिलेगा उद्योग का दर्जा

देहरादून। उत्तराखंड को ऊर्जा प्रदेश से पर्यटन प्रदेश बनाने की कवायद तेज कर दी गई है। पर्यटन के जरिए राज्य की अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए बुधवार को टिहरी झील में फ्लोटिंग बोट पर कैबिनेट की मीटिंग हुई। इस बैठक में राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाओं पर मुहर लगाई गई। पर्यटन को एक उद्योग का दर्जा देते हुए एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्योग) पॉलिसी में संशोधन पर मुहर लगाई गई।  वहीं रोजगार के नए मौके सृजित करने के लिए भी कई योजनाओं को हरी झंडी दी गई है।

गौरतलब है कि पहली बार टिहरी झील में हुई कैबिनेट की बैठक में राज्य के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए वीर चंद्र सिंह गढ़वाली योजना का दायरा बढ़ाकर क्याकिंग, टेरेनबाइकिंग, कैरावैन, एंग्लिंग, स्टार गेसिंग, बर्ड वॉचिंग, फ्लोटिंग होटल निर्माण, बेकरी, लॉंन्ड्री समेत 11 नई गतिविधियों को जोड़ा गया है। बजट सत्र की महत्वाकांक्षी घोषणा के मुताबिक 13 जिलों में 13 नए पर्यटन स्थलों को विकसित करने को मंजूरी दी गई। 

यहां बता दें कि कैबिनेट की बैठक में कई बिंदु विचार के लिए रखे गए थे लेकिन थराली विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने की वजह से जोशीमठ क्षेत्र से जुड़े एक बिंदु को स्थगित कर दिया गया। एमएसएमई पाॅलिसी के तहत अब कायाकल्प रिजॉर्ट, आयुर्वेद, योग, पंचकर्मा, बंजी जंपिंग, जॉय राइडिंग, सर्फिंग, कैंपिंग और राफ्टिंग जैसे उद्यम आएंगे। इस क्षेत्र में आने वाले उद्यमियों को इस नीति के तहत हर तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।  

ये भी पढ़ें - पौड़ी में भी हुआ एक बड़ा सड़क हादसा, कार गिरी खाई में, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत


कैबिनेट की बैठक में स्वास्थ्य सुविधाओं पर भी तवज्जो दी गई। मेगा इन्वेस्टमेंट इंडस्ट्रियल पॉलिसी के तहत आयुष और वेलनेस को लाया गया है। इसमें होटल, रिजॉर्ट, क्याकिंग, सी प्लेन उद्योग, आयुर्वेद, योग जैसी 22 गतिविधियां को शामिल किया गया है। इन गतिविधियों के लिए आने वाले उद्यमों को सरकार की ओर से कई लाभ मिलेंगे। 

 

Todays Beets: