Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

हरिद्वार में बजरी से भरा ट्रक मकान से टकराया, महिला और बच्चे मलबे में दबे

अंग्वाल न्यूज डेस्क
हरिद्वार में बजरी से भरा ट्रक मकान से टकराया, महिला और बच्चे मलबे में दबे

हरिद्वार। हरिद्वार के खानपुर इलाके में बजरी से भरा एक ट्रक देर रात हाईवे पर मौजूद एक घर से टकरा गया जिससे मकान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घर के मलब में एक महिला समेत उसके दो बच्चे दब गए। बाद में ग्रामीणों और पुलिस ने मिलकर मलबे में से महिला और बच्चों को बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायल इन लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया।

मकान से टकराया ट्रक

गौरतलब है कि इस दुर्घटना में ट्रक का चालक मोनू भी बुरी तरह से घायल हो गया। बता दें कि हरिद्वार के खानपुर निवासी प्रेम सिंह अवाना का पुरकाजी हरिद्वार हाईवे से सटा हुआ मकान है। रात को प्रेम सिंह की पत्नी साक्षी अपने दोनों बेटों के साथ कमरे में सोई हुई थी और देर रात अचानक ही एक ट्रक बजरी लादकर लक्सर की तरफ से जा रहा था। मकान के पास पहुंचते ही ट्रक का चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया तथा ट्रक सीधा जाकर मकान से टकरा गया। 

ये भी पढ़ें - जल्द ही जौलीग्रांट हवाई अड्डा होगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का, 8 गुना बड़ा होगा नया टर्मिनल


साक्षी की हालत गंभीर

आपको बता दें कि ट्रक की गति इतनी ज्यादा थी कि मकान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और मकान के अंदर सो रही साक्षी और उसके दोनों बच्चे मलबे में दब गए। इस घटना में ट्रक का चालक मोनू भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल सभी लोगों को मलबे से निकालकर लक्सर के अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया। डॉक्टरों ने साक्षी की हालत गंभीर बताते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया, जबकि बाकी तीनों का इलाज चल रहा है।  

Todays Beets: