Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कर्मचारियों के लिए ‘यू हेल्थ कार्ड’ हुआ अनिवार्य, अब महीने के हिसाब से देना होगा अंशदान 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कर्मचारियों के लिए ‘यू हेल्थ कार्ड’ हुआ अनिवार्य, अब महीने के हिसाब से देना होगा अंशदान 

देहरादून।

राज्य के कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए इलाज अब महंगा होने वाला है। यू कार्ड के तहत लिए जाने वाले प्रीमियम को बढ़ाया जा रहा है। स्वास्थ्य महानिदेशालय ने यू हेल्थ कार्ड योजना के तहत लिए जाने वाले अंशदान को निश्चित कर दिया गया है। पेंशनधारकांे और कर्मचारियों के वेतन से अब यह रकम सालाना के बजाय महीने के आधार पर लिया जाएगा। 

2012 से लागू है यह योजना

गौरतलब है कि सरकार ने अप्रैल से राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों और पेशनधारकों के लिए यू हेल्थ कार्ड योजना अनिवार्य का दिया है। बता दें कि इस समय करीब ढाई लाख कर्मचारी हैं और करीब एक लाख पेंशनधारक हैं। अब इन सभी कर्मचारियों से प्रीमियम वसूला जाएगा। इसके बाद जरूरत पड़ने पर इन्हें राज्य के अस्पतालों में कैशलेस इलाज मुहैया कराया जाएगा। आपको बता दें कि राज्य में साल 2012 से यू हेल्थ कार्ड योजना लागू है लेकिन यह योजना स्वैच्छिक रखी गई थी। स्वैच्छिक होने के चलते इस योजना से अभी तक करीब 12 हजार लोग ही जुड़े थे। अब अनिवार्य होने से इसका दायरा बड़ा हो गया है। स्वास्थ्य महानिदेशालय की तरफ से यू कार्ड के सही संचालन के लिए सोसाइटी बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 


कारगर है यू हेल्थ कार्ड योजना

आपको बता दें कि यू हेल्थ कार्ड योजना गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए काफी कारगर है। ऐसे में कोई भी मरीज इस कार्ड को दिखाकर इम्पैनल्ड अस्पताल में भर्ती हो सकेंगे। अब मरीज बिना किसी टेंशन के अपना इलाज करा सकेंगे। पैसों की चिन्ता में उन्हें यहां-वहां भटकना नहीं पड़ेगा। 

कर्मचारियों का सालाना प्रीमियम  श्रेणी     मौजूदा प्रीमियम    प्रस्तावित

समूह क   5000            6000समूह ख   3500            4200समूह ग   1500            1800समूह घ   700             1200   

Todays Beets: