Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

यूओयू में रद्द किए गए 18 कोर्स को दोबारा मिली मान्यता, यूजीसी ने जारी की लिस्ट

अंग्वाल न्यूज डेस्क
यूओयू में रद्द किए गए 18 कोर्स को दोबारा मिली मान्यता, यूजीसी ने जारी की लिस्ट

देहरादून। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में दाखिला लेने के इच्छुक छात्रों को बड़ी यूजीसी ने बड़ी राहत दी है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने विश्वविद्यालय में चलने वाले 75 में से 18 कोर्स को दोबारा से शुरू करने की अनुमति दे दी है। यूजीसी ने अपनी वेबसाइट पर जारी कर दी। इन सभी कोर्सेज में 20 अक्तूबर तक दाखिले होंगे। 

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले यूजीसी ने उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (यूओयू) के ज्यादातर कोर्स की मान्यता रद्द कर दी थी। इसके बाद से यूओयू से शिक्षा हासिल करने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। इसके बाद उच्च शिक्षा मंत्री डाॅक्टर धन सिंह रावत ने मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात कर इस पर विचार करने का अनुरोध किया था। यूओयू ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के सामने अपनी बातें रखीं। आखिरकार यूजीसी ने देशभर के दूरस्थ शिक्षा संस्थानों को 535वीं बैठक में इस साल सशर्त कोर्स चलाने की अनुमति दे दी है।

ये भी पढ़ें - केदरानाथ धाम के दर्शन होंगे आसान, सरकार ने कंपनियों से मांगी ईआईओ

यहां बता दें कि पहले उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के पास मात्र 5 कोर्स थे जिसकी संख्या अब बढ़कर 18 हो गई है। यह मान्यता सत्र 2018-19 से सत्र 2022-23 तक रहेगी। हालांकि तमाम महत्वपूर्ण कोर्सेस में इस साल मान्यता नहीं मिल पाई है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने कहा कि यूजीसी से मान्यता मिलने के बाद इन कोर्स में दाखिला शुरू कर दिया गया है। दाखिला लेने की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर तय की गई है। 

अब इन कोर्स में मिली मान्यता

मास्टर ऑफ होटल मैनेजमेंट (एमएचएम)

बैचलर ऑफ कॉमर्स (बीकॉम)

बैचलर ऑफ साइंस (बीएससी)

बैचलर ऑफ साइंस (बीएससी) (सिंगल सब्जेक्ट)

बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट (बीएचएम)

बैचलर ऑफ स्पेशल एजुकेशन लर्निंग डिसेबिलिटीज (बीएसईएलडी)

बैचलर ऑफ स्पेशल एजुकेशन मेंटल रिटार्डेशन (बीएसईएमआर)


बैचलर ऑफ टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनेजमेंट (बीटीटीएम)

मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए)

मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए)

मास्टर ऑफ टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनेजमेंट (एमटीटीएम)

मास्टर ऑफ साइंस (एमएससी) (साइबर सिक्योरिटी)

मास्टर ऑफ साइंस (एमएससी) इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी)

मास्टर ऑफ आर्ट्स (एमए) जियो इंफोर्मेटिक्स (जीआई)

मास्टर ऑफ आर्ट्स जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन (एमजेएमसी)

मास्टर ऑफ साइंस (एमएससी) जियो इंफोर्मेटिक्स (जीआई)

मास्टर ऑफ आर्ट्स (एमए) सोशियोलॉजी

मास्टर ऑफ कॉमर्स (एमकॉम) 

 

Todays Beets: