Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड चयन आयोग ने 20 पदों के भर्ती पाठ्यक्रम में किया संशोधन, 2008 की नियमावली के तहत होगी परीक्षा 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उत्तराखंड चयन आयोग ने 20 पदों के भर्ती पाठ्यक्रम में किया संशोधन, 2008 की नियमावली के तहत होगी परीक्षा 

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने साल 2015 से 2017 के बीच भर्ती के लिए जारी करीब 20 तरह के पदों के पाठ्यक्रमों में संशोधन किया है। इस संशोधन के बाद अब आयोग ने इन पदों पर वर्ष 2008 की भर्ती नियमावली के अनुसार ही भर्ती करने का निर्णय लिया है। इसके तहत हाईस्कूल, इंटर व स्नातक पास शैक्षिक योग्यता वाले सामान्य लिपिक वर्गीय पदों के लिए सामान्य ज्ञान, सामान्य हिन्दी व सामान्य अध्ययन का 100 नंबर का प्रश्न पत्र हल कराया जाएगा।

वेबसाइट पर पूरी जानकारी

आपको बता दें कि बीएससी, बीकॉम एवं अन्य तकनीकी डिप्लोमा की शैक्षिक योग्यता वाले तकनीकी पदों के लिए 100 नंबर की न्यूनतम अर्हता से संबंधित विषय की परीक्षा कराई जाएगी। आयोग ने इन 20 प्रकार के पदों के लिए निर्धारित परीक्षा पाठ्यक्रम व कार्यक्रम में संशोधन किया है। इसकी जानकारी आयोग की वेबसाइट में उपलब्ध है। 

ये भी पढ़ें - भाजपा की जनविरोधी नीति के विरोध में उतरी कांग्रेस, जेल भरो आंदोलन को भी तैयार 

2008 की नियमावली के अनुसार होगी भर्ती


गौरतलब है कि आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि आयोग ने वर्ष 2015 से विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन प्रकाशित कराए गए थे। इनमें से कई पदों पर अब तक परीक्षा भी नहीं हो पाई है। इसके बैकलॉग को देखते हुए आयोग ने समान योग्यता वाले पदों को एकीकृत करने और वर्ष 2008 की समूह ‘ग’ की भर्ती, नियमावली के अनुसार करने का निर्णय लिया है। इस श्रेणी में 20 तरह के पद आते हैं और इनमें 2500 से ज्यादा पदों के लिए लाखों लोगों ने आवेदन किया है। 

इन पदों के पाठ्यक्रम में किया है संशोधन

पुस्तकालय अध्यक्ष, कंप्यूटर प्रोग्रामर कम ऑपरेटर, सहायक लेखाकार, फोटोग्राफर, निरीक्षक रेशम, प्रदर्शक रेशम व सहायक पर्यवेक्षक, डेंटल हाईजिनिस्ट, वर्गीकरण पर्यवेक्षक, सहायक अध्यापक एलटी, सर्वेयर, वाहन चालक, समीक्षा अधिकारी, उद्यान पर्यवेक्षक, अवर अभियंता (विद्युत व यांत्रिकी), अवर अभियंता (सिविल), अवर अभियंता (सूचना प्रौद्योगिकी), तकनीशियन ग्रेड-2 (विद्युत), वैज्ञानिक सहायक, मत्स्य निरीक्षक, प्रयोगशाला सहायक, मैकेनिक, टायर निरीक्षक, सहायक भंडारपाल तथा फ्रिज मैकेनिक।

 

Todays Beets: