Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने दिया नौजवानों को दिवाली गिफ्ट, इन पदों पर निकाले आवेदन

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने दिया नौजवानों को दिवाली गिफ्ट, इन पदों पर निकाले आवेदन

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने दिवाली के मौके पर नौजवानों को भी एक बड़ा तोहफा दिया है। आयोग ने राज्य के विभिन्न सरकारी विभागों में कनिष्ठ सहायक, कंप्यूटर ऑपरेटर, आशुलिपिक, वैयक्तिक सहायक, सहायक भंडारपाल और संग्रह अमीन के 179 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन सभी पदों के लिए आॅनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। पहले आवेदन कर चुके छात्रों को फिर से आवेदन करना होगा। 

इन पदों पर होगी भर्ती

गौरतलब है कि राज्य से बेरोजगारी कम करने और पलायन रोकने के लिए रोजगार से बेहतर और कोई जरिया नहीं हो सकता है। राज्य से बेरोजगारी को कम करने लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। अब उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने राज्य के अलग-अलग विभागों में करीब 179 पदों पर आवेदन मंगाए हैं। इन पदों पर नौजवान 17 अक्तूबर से 16 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि 179 पदों में 96 पद कनिष्ठ सहायक और कंप्यूटर ऑपरेटर के हैं जबकि 69 पद आशुलिपिक/वैयक्तिक सहायक, 12 पद सहायक भंडारपाल और दो पद संग्रह अमीन के हैं। ये सभी आवेदन पत्र पूरी तरह से ऑनलाइन भरे जाएंगे। 

ये भी पढ़ें - दून में 12वीं की छात्रा ने पंखे से लटककर की आत्महत्या, पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

आखिरी तारीख


आज से शुरू हुई आॅनलाइन आवेदल की प्रक्रिया 16 नवंबर तक चलेगी ऑनलाइन आवेदन पत्र आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in  पर प्रकाशित किया जा रहा है। इन सभी पदों के लिये राज्य सरकार के मानकों के अनुरूप योग्यता निर्धारित की गई है। चार विभागों में कंप्यूटर संबंधी विशिष्ट योग्यता को भी अनिवार्य अर्हता में रखा गया है। 

ऐसे जमा करें आवेदन शुल्क

आवेदन करने के इच्छुक नौजवान नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, ई-चालान से परीक्षा शुल्क जमा कर सकते हैं। भर्ती के लिए आवेदन करने वाले नौजवानों को एक बात का ध्यान रखना है कि उनका नाम रोजगार कार्यालय में अवश्य पंजीकृत होना चाहिए। सचिव बडोनी ने बताया समान पदों के लिए प्रस्तावित परीक्षा 17 दिसंबर 2017 के साथ ही आयोजित की जाएगी। पहले आवेदन कर चुके नौजवानों को फिर से आवेदन करना होगा। 

Todays Beets: