Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पिथौरागढ़ से यूपी एटीएस ने पकड़ा आईएसआई का एजेंट, सीमावर्ती इलाकों  में बढ़ाई चौकसी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पिथौरागढ़ से यूपी एटीएस ने पकड़ा आईएसआई का एजेंट, सीमावर्ती इलाकों  में बढ़ाई चौकसी

देहरादून। उत्तरप्रदेश एटीएस ने उत्तराखंड के डीडीहाट इलाके में रहने वाले एक पाकिस्तानी एजेंट को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि वह करीब ढाई सालों तक पाकिस्तान में रहने के बाद वापस आया था। इलाके के लोग भी उसे पाकिस्तानी कहकर ही पुकारते थे। अब यूपी एटीएस उसे गिरफ्तार कर लखनऊ ले गई है जहां उससे पूछताछ की जाएगी। इससे पहले चंपावत जिले में भी दो संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक पकड़े गए थे। 

गौरतलब है कि पिथौरागढ़ के डीडीहाट इलाके के इस शख्स के पास से पुलिस को बिना सिम वाला पाकिस्तान फोन भी मिला है। यूपीएटीएस ने इसे भारत विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप में गिरफ्तार किया है। बता दें कि रमेश सिंह कन्याल नाम के इस शख्स पर 2 महीने पहले ही इस शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इसकी गतिविधियों की वजह से गांववाले भी इसे पाकिस्तानी कहकर पुकारते थे। 

ये भी पढ़ें - उत्तराखंड डाक विभाग में 10वीं पास नौजवानों के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर, जल्द करें आवेदन 

बता दें कि पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डीडीहाट तहसील के गराली गांव निवासी रमेश सिंह कन्याल (43) मई 2015 से सितंबर 2017 तक पाकिस्तान में था। वह पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग के एक अधिकारी के आवास में खाना बनाता था। आरोप है कि इस दौरान उसका संपर्क भारत विरोधी एक एजेंसी से हुआ। पाकिस्तान से लौटने के बाद वह अपने पैतृक गांव में रहने लगा लेकिन अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए डीडीहाट में किराए पर मकान ले रखा था। किराए के मकान में  बच्चों के साथ उसकी पत्नी रहती है जबकि वह खुद क्षेत्र में ही मजदूरी का काम करता था। डीडीहाट में जब भी रमेश अपने बच्चों के पास आता था तो वह कमरे से कम ही बाहर निकलता था।

गौर करने वाली बात है कि संदिग्ध गतिविधियों की वजह से पुलिस उसपर नजर रखने लगी थी और उस पर 2 महीने पहले ही यूपी एटीएस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। देर रात डीडीहाट के उसके किराए वाले मकान से एटीएस की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लखनऊ ले गई है। 


सीमा पर बढ़ाई चौकसी

डीडीहाट से एक संदिग्ध को पकड़ने के बाद से पिथौरागढ़ जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में चौकसी बढ़ा दी गई है। इस जिले की सीमा तिब्बत और नेपाल से लगती है। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की 7वीं वाहिनी के कमांडेंट महेंद्र प्रताप का कहना है कि तिब्बत सीमा से लगे इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। सीमा पर स्थित सभी पोस्टों में चेकिंग तेज कर दी गई है। किसी भी तरह की अवांछित गतिविधि पाए जाने पर पकड़े गए व्यक्ति को सीधे पुलिस को सौंपा जाएगा। इसी तरह सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने नेपाल सीमा से लगे पैदल पुल सहित कई सीमावर्ती क्षेत्रों की सुरक्षा बढ़ा दी है।

बीते एक दशक में चंपावत जिले से दो आतंकी पकड़े जा चुके हैं। आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन का इनामी आतंकी आरिज खान उर्फ जुनैद को इस साल 14 फरवरी को दिल्ली पुलिस ने बनबसा से गिरफ्तार किया था। इससे पहले 16 अगस्त 2013 को दिल्ली पुलिस ने लश्कर के आतंकी अब्दुल करीम टुंडा को बनबसा सीमा से पकड़ा था। 

Todays Beets: