Tuesday, April 16, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

परिसंपत्तियों के बंटवारे में यूपी ने उत्तराखंड को दिया झटका, अलकनंदा होटल देने से किया इंकार

अंग्वाल न्यूज डेस्क
परिसंपत्तियों के बंटवारे में यूपी ने उत्तराखंड को दिया झटका, अलकनंदा होटल देने से किया इंकार

देहरादून। उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के बीच परिसंपत्ति बंटवारे को लेकर नई समस्या शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश के पर्यटन विभाग ने हरिद्वार स्थित अलकनंदा होटल को उत्तराखंड को देने से साफ इंकार कर दिया है। बता दें कि यह होटल यूपी सरकार की आय का मुख्य श्रोत है। यह स्थिति तब है जब दोनों प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के बीच हुई बैठक में इसे उत्तराखंड को देने पर सहमति बन चुकी थी। फिलहाल यह मामला सुप्रीम कोर्ट में है और उत्तराखंड पर्यटन विभाग कोर्ट में चल रहे इस मामले कर जोरदार पैरवी करने की तैयारी कर रहा है। 

अलकनंदा होटल पर विवाद

गौरतलब है कि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार आने के बाद यह उम्मीद जगी थी कि परिसंपत्ति बंटवारे के अब विवाद समाप्त हो जाएंगे और दोनों राज्य मिलजुल कर इसका हल निकालेंगे। इस मामले को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के बीच 10 अप्रैल को चर्चा भी हुई थी। इस बातचीत में हरिद्वार स्थित अलकनंदा होटल को उत्तराखंड को दिए जाने को सहमति बनी थी। 

ये भी पढ़ें - अब टिकट लेने पर खुल्ले पैसों के लिए नहीं करनी पड़ेगी चिकचिक, हरिद्वार में शुरू हुई कार्ड से पे...


राह नहीं आसान

आपको बता दें कि फिलहाल यह मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। सुप्रीम कोर्ट के दोनों राज्यों को मिलकर इसका हल निकालने के निर्देश के बाद यह सहमति बनी थी। दोनों मुख्यमंत्रियों की बैठक के जारी कार्यवृत्त में बाकायदा इसका जिक्र भी किया गया है।  इसके कुछ ही समय बाद यूपी पर्यटन विभाग ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया और अलकनंदा होटल को उत्तराखंड को देने से इंकार कर दिया। अब लखनऊ में हुई बैठक में प्रदेश की ओर से अपर सचिव पर्यटन सविन बंसल ने शिरकत की। बैठक में इस बात की जानकारी दी गई कि अलकनंदा होटल उत्तरप्रदेश के पास ही रहेगा। सचिव पर्यटन मीनाक्षी सुंदरम ने इसकी पुष्टि की है। यहां गौर करने वाली बात यह है कि एक ही पार्टी की सरकार आने के बाद जो उम्मीदें जगी थी यूपी के इस रवैये के बाद उसकी राह आसान नहीं दिखाई दे रही है।

 

Todays Beets: