Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड ने बनाया शूटिंग का बेहतर माहौल, मिलेगा ‘मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट’ का पुरस्कार  

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उत्तराखंड ने बनाया शूटिंग का बेहतर माहौल, मिलेगा ‘मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट’ का पुरस्कार  

देहरादून। उत्तराखंड को फिल्मों की शूटिंग के लिए बेहतर वातावरण तैयार करने वाले राज्यों की सूची में शामिल कर लिया है। इसके लिए राष्ट्रपति के द्वारा 3 मई को प्रदेश को सम्मानित किया जाएगा। बता दें कि केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय ने मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट अवार्ड के तहत स्पेशल मेंशन सर्टिफिकेट फॉर फिल्म फ्रेंडली इनवायरमेंट के लिए राज्य का चयन किया है। राज्य को यह पुरस्कार अपने यहां निर्माता/निर्देशकों को शूटिंग के लिए बेहतर माहौल देने के लिए दिया जा रहा है। इस साल चयन समिति के अध्यक्ष मशहूर फिल्म निर्माता/निर्देशक रमेश सिप्पी थे। 

ये भी पढ़ें - जस्टिस लोया मामले में सीएम त्रिवेन्द्र रावत का कांग्रेस अध्यक्ष पर जोरदार हमला, कहा- देश से म...


गौरतलब है कि राज्य में फिल्मों और सीरियलों की शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से शूटिंग शुल्क तक खत्म कर दिया गया है। उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉक्टर पंकज कुमार पांडे ने राज्य को पुरस्कार मिलने की खबर पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि त्रिवेन्द्र रावत सरकार में यहां फिल्मों की शूटिंग के क्षेत्र में काफी तेजी आई है। अब तक कई सीरियल और फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है।  यहां बता दें कि राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत पूरे राज्य को फिल्म सिटी के तौर पर विकसित किए जाने की बात पहले ही कह चुके हैं। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा फिल्मों की शूटिंग होने से यहां के लोगों को रोजगार भी मिलेगा और राज्य की आय में भी इजाफा होगा। ऐसे में अब मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट अवार्ड के मिलने से यहां फिल्मों की शूटिंग में और ज्यादा इजाफा होगा।  डॉ. पांडेय ने यह भी कहा कि वर्ष 2015 से अब तक 100 से अधिक फिल्म निर्माताओं द्वारा फीचर फिल्म, टी.वी.सीरियल, डाक्यूमेंट्री, वीडियो एल्बम आदि की शूटिंग राज्य में की गई है।

यहां बता दें कि उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद द्वारा सिंगल विडों के माध्यम से 7 दिन से भी कम समय के भीतर शूटिंग के लिए अनुमति प्रदान की गई है। इनमें कई बड़े बैनरों की भी कई फिल्मों की शूटिंग उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में की गई है। इसमें अजय देवगन प्रोडक्शन की फिल्म शिवाय, तिग्मांशु धूलिया निर्देशित राग देश, तेलगु फिल्म ब्रहमोत्सवम, हिन्दी फिल्म शुभ मंगल सावधान, मराठी फिल्म फुर्र, हिन्दी फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू तथा स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2, जॉन इब्राहिम द्वारा निर्मित फिल्म परमाणु, रायफलमैन जसवंत सिंह रावत के साथ ही उत्तराखंड क्षेत्रीय बोली की फिल्म गोपी-भिना, भुली ए भुली, बद्री द क्लाउड, मेजर निराला आदि प्रमुख फिल्में और धारावाहिक की शूटिंग राज्य में हुई है।  बता दें कि अगले महीने 3 मई को राष्ट्रपति द्वारा राज्य को यह पुरस्कार दिया जाएगा।  

Todays Beets: