Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सीएम त्रिवेंद्र रावत बोले- जनता धार क्षेत्र में बांज , बेड़ू, जामुन की पौध लगाए , जनसहभागिता से ही कोसी पुनर्जीवन अभियान चलेगा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सीएम त्रिवेंद्र रावत बोले- जनता धार क्षेत्र में बांज , बेड़ू, जामुन की पौध लगाए , जनसहभागिता से ही कोसी पुनर्जीवन अभियान चलेगा

अलमोड़ा । मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शनिवार को कहा कि कोसी पुनर्जीवन अभियान आम जनता की सहभागिता से आगे बढ़ सकता है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण की शुद्धता बनाए रखने के लिये हमें कोसी कैचमेंट एरिया में सफाई पर विशेष ध्यान देना होगा। इसके लिए जागरूकता अभियान चलाना होगा। उन्होंने यह बात राजकीय प्राथमिक विद्यालय सूपाकोट में आयोजित एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि कोसी कैचमेंट एरिया में हुए वृक्षारोपण ने एक रिकार्ड स्थापित कर लिम्का बुक में अपनी प्रविष्टि दर्ज कर दी है जो हम सब के लिए गौरव की बात है।  इस दौरान उन्होंने धार पानी धार क्षेत्र में बॉंज , बेड़ू, जामुन सहित अन्य पौधो के रोपण पर विशेष ध्यान देने की बात कही। साथ ही सीएम ने कोसी कैचमेंट एरिया के अन्तर्गत चाल-खाल, खन्ती, टैंक आदि कार्यों की समीक्षा भी की।  

वृक्षारोपण की जगह पर चैकडैम बनाने होंगे 

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस दौरान कहा कि कोसी के उद्गम स्थल पर जहां  वृक्षारोपण का कार्य हुआ है, वहां पर चैकडैम आदि बनाने होंगे। आगामी जुलाई माह में मनाए जाने वाले हरेला पर्व के दिन भी  धार क्षेत्र में विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ ही जिन विद्यार्थियों द्वारा अधिकाधिक वृक्षारोपण किया गया है उनको पुरस्कृत करने के साथ ही अन्य कार्यक्रम आयोजित होंगे। 


प्रो. जेएस रावत के कार्यों की सराहना

इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रो जेएस रावत द्वारा कोसी पुनर्जीवन के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों को वृक्षारोपण क्षेत्र का भ्रमण करा कर उन्हें पौधों के बारे में आत्मीयता दर्शाने के लिए प्रेरित करना होगा। सीएम ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उत्तराखण्ड में नदियों के संरक्षण हेतु चलाये जा रहे कार्यों की सराहना की और कहा कि इसमें उनकी सरकार से जो मदद की जा सकती उसे किया जाएगा। 

Todays Beets: