Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड शासन ने किए बड़े प्रशासनिक फेरबदल, जानें किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उत्तराखंड शासन ने किए बड़े प्रशासनिक फेरबदल, जानें किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने राज्य में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। अल्मोड़ा, चमोली और चंपावत के जिलाधिकारियों को भी बदल दिया गया है। बताया जा रहा है कि शासन की तरफ से करीब 16 आईएएस अधिकारी समेत 20 बड़े अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। कार्मिक विभाग द्वारा जारी सूची के मुताबिक प्रमुख सचिव मनीषा पंवार से पंचायती राज विभाग का चार्ज वापस लिया गया है, उनके शेष विभाग बने रहेंगे। सचिव दिलीप जावलकर से स्मार्ट सिटी के सीईओ का चार्ज लेकर उन्हें सचिव सूचना का चार्ज दिया गया है। हाल ही में गढ़वाल आयुक्त के पद पर तैनात किए गए शैलेश बगोली को स्मार्ट सिटी का नया सीईओ बनाया गया है। डी. सेंथिल पांडियन से परिवहन का चार्ज लेकर बगोली को दिया गया है।

गौरतलब है कि परिवहन सचिव डी सेंथिल पांडियन से चार्ज वापस लेने को रामनगर में हुई भीषण बस दुर्घटना के बाद परिवहन मंत्री और सचिव के बीच तनातनी के तौर पर देखा जा रहा है। डॉक्टर पंकज कुमार पांडे से सचिव और महानिदेशक सूचना के अलावा निदेशक तकनीकी शिक्षा एवं प्रशिक्षण का चार्ज वापस लेते हुए उन्हें सचिव पंचायती राज का कामकाज सौंपा गया है। बीते दिनों कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रमों पर सवाल खड़े किए थे। बड़ी बात यह है कि पंकज पांडे के कार्यकाल के दौरान ही ऊधमसिंह नगर स्किल डेवलपमेंट के मामले में देश में नंबर एक पर आया था।  

यहां बता दें कि चमोली के जिलाधिकारी आशीष जोशी को अपर सचिव कृषि एवं उद्यान विभाग, चंपावत के जिलाधिकारी डॉ. इकबाल अहमद को अपर सचिव उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकि शिक्षा के अलावा निदेशक प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा का चार्ज दिया है। सुरेंद्र नाथ पांडेय को चंपावत का नया जिलाधिकारी बनाया है। अपर सचिव राम विलास यादव से कृषि विभाग का प्रभार वापस लिया गया है।

अल्मोड़ा की जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव को अपर सचिव सामान्य प्रशासन विभाग, नितिन भदौरिया को जिलाधिकारी अल्मोड़ा, हरिद्वार के डीएम दीपक रावत को हरिद्वार विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार, बाल मयंक मिश्रा को आयुक्त और सचिव राजस्व परिषद का अतिरिक्त प्रभार, स्वाती भदौरिया जिलाधिकारी चमोली और विनीत तोमर को सीडीओ हरिद्वार बनाया गया है।


ये भी पढ़ें - प्रदेश के लोगों को अभी और झेलनी होगी मौसम की मार, 27 जुलाई तक होगी भारी बारिश 

अपर सचिव सुमन कुमार वल्दिया को राजस्व तथा कार्मिक विभाग, अपर सचिव रमेश कुमार को उद्यान विभाग, रवनीत चीमा को अपर सचिव प्राथमिक शिक्षा और भगवत किशोर मिश्रा को हरिद्वार नगर निगम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। शासन ने अपर सचिव खनन एवं शहरी विकास दीपेंद्र कुमार चैधरी को सूचना महानिदेशक बनाया है। दीपेंद्र चैधरी इससे पूर्व नैनीताल जिले के डीएम भी रहे हैं।

 

Todays Beets: