Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

चारधाम यात्रा पर जाने वालों का अब एक ही बार होगा पंजीकरण, मिलेंगे स्मार्ट कार्ड

अंग्वाल न्यूज डेस्क
चारधाम यात्रा पर जाने वालों का अब एक ही बार होगा पंजीकरण, मिलेंगे स्मार्ट कार्ड

देहरादून। उत्तराखंड सरकार चार धाम पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और आपदा के दौरान यात्रियों की स्थान विशेष पर संख्या का पता लगाने का नया तरीका लाने जा रही है। सरकार अब इन यात्रियों के लिए सिंगल रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था करने जा रही है। इसके तहत यात्रियों को चिपयुक्त विशेष स्मार्ट कार्ड दिया जाएगा। हर धाम में लगी मशीन पर यह कार्ड स्वैप होते ही पता चल जाएगा कि यात्री कौन से धाम के दर्शन कर चुका है। इस स्मार्ट कार्ड से आपदा के दौरान उस स्थान पर मौजूद यात्रियों का पता तो चलेगा ही साथ ही साथ भीड़ बढ़ने की स्थिति में उनका रास्ता भी बदलने में मदद मिलेगी। 

एक ही पंजीकरण केंद्र

गौरतलब है कि उत्तराखंड में चार धाम की यात्रा के दौरान हर साल करीब 18 लाख यात्री आते हैं और ये यात्री ऋषिकेश के साथ ही अन्य रास्तों से चार धाम के लिए रवाना होते हैं। चार धाम पर जाने वाले यात्रियों का अभी पंजीकरण किया जाता है लेकिन कौन सा यात्री किस धाम की यात्रा पर जा रहा है इसका पता नहीं पाता है। ऐसे में सरकार अब यात्रियों के बारे में ठोस सूचना रखने का इंतजाम करने जा रही है। 

ये भी पढ़ें -उत्तराखंड पुलिस ने अवैध हथियारों के तस्करों पर कसा शिंकजा, 40 जिन्दा कारतूसों के साथ 2 लोगों को धरा 


रास्तों में भी खुलेंगे रजिस्ट्रेशन काउंटर

यहां बता दें कि प्रदेश सरकार केंद्र के सहयोग से चारधाम सिंगल रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था शुरू करने की तैयारी में है। एशियन डेवलपमेंट बैंक की सहायता से 22 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस योजना में मुख्य रजिस्ट्रेशन काउंटर ऋषिकेश में बनाया जाएगा। इसके लिए बस स्टैंड के समीप में वन विभाग की तकरीबन 3.5 हेक्टेयर भूमि भी चिह्नित कर ली गई है। यहां गौर करने वाली बात है कि चार धामों को जाने वाले अन्य मार्गों पर छोटे-छोटे रजिस्ट्रेशन काउंटर खोले जाएंगे और ये सभी एक ही सर्वर से जुड़े होंगे। इन काउंटरों पर यात्रियों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।

यात्रा के अनुसार मिलेगा कार्ड

खबरों के अनुसार 2 अथवा चार धाम की यात्रा करने के हिसाब से श्रद्धालुओं को एक विशेष स्मार्ट कार्ड दिया जाएगा। सभी धामों के पास एंट्री प्वाइंट पर इन चिप लगे स्मार्ट कार्ड को स्वैप करने के लिए मशीनें लगी होंगी। इससे यह पता चल सकेगा कि कौन से यात्री किस धाम की यात्रा कर चुके हैं।  

Todays Beets: