Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, जानें किसे क्या मिला...

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उत्तराखंड सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, जानें किसे क्या मिला...

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इसके तहत शासन में तैनात 12 आईएएस और 7 पीसीएस अधिकारियों के दायित्व में बदलाव कर दिया गया है। इसके साथ ही सचिवालय सेवा के 2 और वित्त सेवा के एक अधिकारी को भी नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दें कि हाल ही में यूपी से आए आईएएस अधिकारी राजीव रौतेला को कुमाऊं का मंडलायुक्त बनाया गया है। अभी तक यह जिम्मेदारी चंद्रशेखर भट्ट के पास थी। भट्ट के पास अब सिर्फ सामान्य प्रशासन विभाग की जिम्मेदारी बची है।

गौरतलब है कि सचिव डी. सेंथिल पांडियन से ग्रामीण अभियंत्रण सेवा और गन्ना-चीनी विभाग का प्रभार ले लिया गया है। वहीं हरबंस सिंह चुघ से राजस्व विभाग का प्रभार हटा दिया गया है। इसके स्थान पर उनको ग्रामीण अभियंत्रण सेवा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रभारी सचिव डॉक्टर पंकज कुमार पांडेय को ग्राम्य विकास और ग्राम्य विकास आयुक्त की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

यहां बता दें कि अपर सचिव से पदोन्नत होकर प्रभारी सचिव बने इंदुधर को गन्ना चीनी, समान्य प्रशासन और पुनर्गठन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रभारी सचिव बने विनोद प्रसाद रतूड़ी को राजस्व विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं हाल ही में प्रभारी सचिव बने अशोक कुमार को उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अपर सचिव डॉ. आर राजेश कुमार से औद्योगिक विकास, वाणिज्य एवं टैक्सटाइल, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग, निदेशक राजकीय मुद्रणालय रुड़की और निदेशक सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग का प्रभार वापस ले लिया गया है। उनको सचिवालय प्रशासन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

अपर सचिव रणबीर सिंह चौहान से ऊर्जा, निदेशक वैकल्पिक ऊर्जा (उरेडा) का प्रभार हटाते हुए उनको महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास और निदेशक समेकित बाल विकास परियोजना (आईसीडीएस) की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

ये भी पढ़ें - काॅमनवेल्थ गेम्स में मनीष के हाथों लगी निराशा, अब एशियन गेम्स पर नजर

अपर सचिव सविन बंसल से ग्राम्य विकास और आयुक्त ग्राम्य विकास का प्रभार हटाते हुए उनको अपर सचिव वित्त के साथ-साथ निदेशक ऑडिट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कैप्टन आलोक शेखर तिवारी से महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास और निदेशक समेकित बाल विकास परियोजना (आईसीडीएस) का प्रभार हटा लिया गया है। उनके अन्य विभाग यथावत बने रहेंगे।


सचिवालय सेवा के अपर सचिव टीकम सिंह पंवार से अपर मुख्य कार्यकारी निदेशक, खादी एवं ग्रामोद्योग का कार्यभार हटा लिया गया है। सचिवालय सेवा के अपर सचिव रमेश कुमार को प्रोटोकॉल विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वित्त सेवा के भूपेश तिवारी को अपर सचिव ऊर्जा और निदेशक वैकल्पिक ऊर्जा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

पीसीएस अधिकारियों में उत्तराखंड प्रशासन अकादमी, नैनीताल की उप निदेशक रुचि मोहन रयाल को मुख्य कार्मिक अधिकारी पंतनगर विश्वविद्यालय और अधिशासी निदेशक किच्छा चीनी मिल बनाया गया है। चमोली के मुख्य विकास अधिकारी विनोद गिरी गोस्वामी को उत्तराखंड प्रशासन अकादमी, नैनीताल का संयुक्त निदेशक बनाया गया है। किच्छा चीनी मिल की अधिशासी निदेशक दीप्ति सिंह को संस्कृत शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

अपर आयुक्त कर, देहरादून हंसा दत्त पांडे को चमोली का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है। पिथौरागढ़ के अपर जिलाधिकारी मोहम्मद नासिर का अपर जिलाधिकारी टिहरी के पद पर तबादले को निरस्त करते हुए उनको देहरादून में अपर आयुक्त कर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

उत्तराखंड प्रशासन अकादमी, नैनीताल के उप निदेशक शिवचरण द्विवेदी को टिहरी का अपर जिलाधिकारी बनाया गया है। आनंद श्रीवास्तव से आयुक्त गन्ना का पद भार वापस लेते हुए उनको निदेशक, कर्मचारी बीमा योजना, देहरादून की जिम्मेदारी सौंप गई है। श्रीवास्तव के पास श्रमायुक्त, हल्द्वानी का पदभार यथावत बना रहेगा।

 

Todays Beets: