Thursday, April 18, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड के कर्मचारियों की हो गई बल्ले-बल्ले, अब सातवें वेतनमान के हिसाब से मिलेगा एरियर और भत्ता

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उत्तराखंड के कर्मचारियों की हो गई बल्ले-बल्ले, अब सातवें वेतनमान के हिसाब से मिलेगा एरियर और भत्ता

देहरादून। उत्तराखंड की कैबिनेट ने बुधवार को एक बड़ा फैसले लिया है। इस फैसले के तहत राज्य के कर्मचारियों को सातवें वेतनमान के अनुसार एरियर और भत्ता देने का निर्णय लिया है। प्रदेश सरकार की ओर से लिए गए इस फैसले से सरकारी राजस्व पर करीब 450 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। सरकार ने बजट सत्र का भी ऐलान कर दिया है। बता दें कि इससे पहले भी प्रदेश के विकास और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने कई योजनाओं को मंजूरी दी है। इसमें उड़ान योजना के तहत टिहरी झील में सीप्लेन चलाने का फैसला भी शामिल है। 

गौरतलब है कि प्रदेश के कई कर्मचारी संगठनों ने एरियर और भत्ता देने के लिए आंदोलन भी किया था। ऐसे में सरकार के ऊपर इस मांग पर मुहर लगाने का दवाब भी था। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सरकार किसी को नाराज नहीं करना चाहती है। इसी वजह से सरकार ने यह फैसला लिया है। बता दें कि प्रदेश सरकार अक्सर राज्य की माली हालत खराब होने का हवाला देती रही है ऐसे में देखना होगा कि कर्मचारियों को पैसा देेने के लिए रकम कहां से लाएगी। 

ये भी पढ़ें - ऋषिकेश-चंबा हाईवे पर हुआ हादसा, टाटा सूमो के खाई में गिरने से सभी सवार हुए घायल

कैबिनेट के अन्य फैसले

-11 से 22 फरवरी 2019 को देहरादून में बजट सत्र होगा।

- उत्तराखंड सरकार अनाथ बच्चों को सरकारी सेवा में 5 प्रतिशत आरक्षण देगी।


- राज्यों में भेड़ों की नस्ल सुधारने को सरकार ऑस्ट्रेलिया से 240 भेड़ें खरीदेगी।

- ज्योग्राफी चैनल केदारनाथ पर डॉक्यूमेंट्री बनाएगा जिसमें 1.50 करोड़ का खर्च आएगा।

- कैबिनेट द्वारा हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सुपरस्पेशलिस्ट के 46 पदों को मंजूरी दी गई है।

- कर्मचारियों का यात्रा और आवास भत्ता भी बढ़ाया जाएगा।

  

Todays Beets: