Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पीएम के दौरे से पहले कलियर से अफगानी संदिग्ध गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पीएम के दौरे से पहले कलियर से अफगानी संदिग्ध गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

देहरादून। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पीएम नरेन्द्र मोदी के देहरादून पहुंचने से पहले खुफिया विभाग ने रुड़की के कलियर इलाके से एक अफगानी संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि पिछले 7 सालों से यह देश के अलग-अलग हिस्सों में नाम बदलकर रह रहा है। अब पुलिस ने विदेशी उसके खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया है। बता दें कि गुरुवार यानी की 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर देहरादून में होने वाले मुख्य कार्यक्रम में हिस्सा लेने पीएम वहां पहुंचने वाले हैं। 

गौरतलब है कि पीएम के कार्यक्रम में शामिल होने की खबरों के बाद वैसे ही राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इसके लिए राज्य के विभिन्न इलाकों में संदिग्धों की धर पकड़ के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। खुफिया विभाग और एलआईयू से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने रुड़की के कलियर इलाके से अफगानिस्तान के रहने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है। 

ये भी पढ़ें - योग दिवस को लेकर दून में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, बंदर और सांप पकड़ने में जुटे कर्मचारी


यहां बता दें कि विदेशी नागरिक अपना पासपोर्ट और कोई पहचान पत्र नहीं दिखा पाया जिसके बाद पुलिस उसे थाने ले आई। कड़ाई से पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम कतीलशफा पुत्र अब्बास निवासी सुरख रोड जिला जलालाबाद राज्य निंगरहार अफगानिस्तान बताया। बता दें कि पहले उसने खुद का गोवा का रहने वाला समीर बताया था। पुलिस की पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ कि वह 3 महीने पहले ही कलियर आया था, वैसे वह भारत के अलग-अलग स्थानों पर पिछले 7 सालों से रह रहा है। 

गौर करने वाली बात है कि कतीलशफा ने पुलिस को बताया कि 2010 में उसने साइप्रस में भारतीय मूल की पंजाबी लड़की से शादी कर ली थी और 2013 में उसके साथ भारत आ गया। दोनों के बीच तनाव के बाद वह बच्चे के साथ इटली चली गई और वह यहीं रह गया। वीजा की अवधि खत्म होने के बाद वह देश के विभिन्न हिस्सों में नाम बदलकर रहा और 3 महीने पहले ही रुड़की आया है। पुलिस ने विदेशी अधिनियम के तहत इसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

Todays Beets: