Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

गिरफ्तार वामपंथी नेताओं के पास से मिला ‘प्रशांत राही’ का पत्र, उत्तराखंड पुलिस हुई सतर्क

अंग्वाल न्यूज डेस्क
गिरफ्तार वामपंथी नेताओं के पास से मिला ‘प्रशांत राही’ का पत्र, उत्तराखंड पुलिस हुई सतर्क

देहरादून। महाराष्ट्र के भीमा कोरेगांव में हुई हिंसा मामले में वामपंथी विचारकों की गिरफ्तारी के बाद उत्तराखंड पुलिस भी पूरी तरह से अलर्ट हो गई है। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड पुलिस के सतर्क होने के पीछे वजह यह है कि वामपंथी नेताओं के पास से जो पत्र मिले हैं उनमें एक पत्र माओवादी नेता प्रशांत राही का भी है। बताया जा रहा है कि प्रशांत राही को पुलिस ने उत्तराख्ंाड से ही गिरफ्तार किया था। फिलहाल वह महाराष्ट्र के गढ़चिरौली की जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा है। 

गौरतलब है कि महाराष्ट्र पुलिस ने भीमा कोरेगांव में हुई हिंसा और पीएम नरेन्द्र मोदी की हत्या की साजिश रचने के आरोप में 5 वामपंथी नेताओं को गिरफ्तार किया है। इन नेताओं के पास से पुलिस को जो दस्तावेज और पत्र मिले हैं उनमें से एक पत्र उत्तराखंड में सक्रिय रहे माओवादी नेता प्रशांत राही का भी है। इस पत्र में उसने देश भर की जेलों में बंद माओवादी नेताओं की रिहाई के लिए कानूनी लड़ाई लड़ने की अपील की है। बताया जा रहा है कि इसके लिए माओवादी संगठनों ने करीब 45 लाख रुपये जमा भी कराए हैं। 

ये भी पढ़ें - उत्तराखंड के एपीएल कार्डधारकों को सरकार जल्द ही देगी बड़ी राहत, सस्ते गल्ले की दुकानों से मिलन...


यहां बता दें कि प्रशांत राही साल 2004 में कुमाऊं में पहली बार माओवादी शिविर चलाने के बाद पुलिस के राडार पर आया था। इसके बाद साल 2007 में उत्तराखंड पुलिस ने उसे ऊधमसिंह नगर से गिरफ्तार किया था और फिलहाल वह गढ़चिरौली की जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा है। जानकारी के अनुसार वह जेल से ही माओवादी विचारधारा की लड़ाई लड़ रहा है। प्रशांत राही ने आरोप लगाते हुए कहा कि माओवादियों के साथ जेलांे में काफी बुरा व्यवहार किया जा रहा है। वह अपने लोगों से इसका सर्वे करा इसकी रिपोर्ट तैयार कराना चाहता है। इस रिपोर्ट को उसने इंटरनेशनल पीपल्स ट्रिब्यूनल (आईपीटी) में भेजने की बात भी पत्र में कही है। 

 

Todays Beets: