Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड क्रिकेट को मिल सकती है बीसीसीआई की मान्यता, दून के स्टेडियम की भी चमकेगी किस्मत

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उत्तराखंड क्रिकेट को मिल सकती है बीसीसीआई की मान्यता, दून के स्टेडियम की भी चमकेगी किस्मत

देहरादून। नए साल में उत्तराखंड के खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों को बड़ी सौगात मिल सकती है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इस साल उत्तराखंड को बीसीसीआई से मान्यता मिल जाएगी। इसके साथ ही दून स्थित राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में अन्तरराष्ट्रीय मैचों का भी आयोजन किया जा सकता है। बीसीसीआई बोर्ड की बैठक में इस स्टेडियम को बोर्ड के पैनल में शामिल करने पर फैसला हो सकता है।

आपसी खींचतान

गौरतलब है कि देहरादून में करीब 1 साल पहले ही यह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बनकर तैयार हो चुका है लेकिन स्टेडियम के संचालन की कोई ठोस योजना नहीं बनाई गई है। बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में इसी स्टेडियम को यूपी-महाराष्ट्र के रणजी मैच के लिए चुना गया था, लेकिन मान्यता का दावा कर रही एसोसिएशनों की आपसी खींचतान के चलते यह मैच हाथ से फिसल गया। 

ये भी पढ़ें - मौसम की बेरुखी ने बढ़ाई सरकार और वैज्ञानिकों की चिंता, उत्तराखंड में सूखे के आसार 

स्टेडियम की किस्मत चमकेगी

आपको बता दें कि अब प्रदेश के क्रिकेट एसोसिएशन को बीसीसीआई से मान्यता मिलने की उम्मीद के साथ इस स्टेडियम की किस्मत चमकने की संभावना है। बीसीसीआइ के महाप्रबंधक (ऑपरेशन) गौरव सक्सेना ने स्टेडियम का दौरा किया है। उन्होंने स्टेडियम में दर्शकों के बैठने की क्षमता, कृत्रिम लाइटों, ड्रेसिंग रूम, लांज, प्रेस बॉक्स, स्वीमिंग पूल समेत अन्य सुविधाओं का भी जायजा लेने के बाद स्टेडियम की गुणवत्ता से संतुष्ट नजर आए। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैच दून में भी देखने को मिल सकते हैं। 

स्टेडियम में मौजूद सुविधा 


- 240 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है स्टेडियम का निर्माण 

- स्टेडियम में 25 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है 

- डे-नाइट मैच के लिए स्टेडियम में 392 हाईमास्ट लाइटें लगी हैं 

- 30 कॉरपोरेट बॉक्स, स्विमिंग पूल, जिम, बिलियर्ड रूम, क्लब हाउस की व्यवस्था 

- खिलाडियों के लिए आधुनिक ड्रेसिंग रूम, रेस्टोरेंट, रिक्रिएशन, सोना बाथ की सुविधा 

- स्टेडियम के दो छोर पर बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं, जिससे दूर बैठे दर्शक भी मैच का लुत्फ उठा सकें 

Todays Beets: