Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राज्य में शुरू होगी रोजगारपरक शिक्षा, अल्मोड़ा में बनेगा वोकेशनल विश्वविद्यालय

अंग्वाल न्यूज डेस्क
राज्य में शुरू होगी रोजगारपरक शिक्षा, अल्मोड़ा में बनेगा वोकेशनल विश्वविद्यालय

देहरादून। राज्य में रोजगारपरक शिक्षा शुरू करने के मकसद से त्रिवेन्द्र रावत सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। अब उच्च शिक्षा विभाग की पहल पर रेंको ट्रस्ट ने अल्मोड़ा में रेंको वोकेशनल विश्वविद्यालय खोलने का करार किया है। इस विश्वविद्यालय के निर्माण पर करीब 228 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इस वोकेशनल विश्वविद्यालय में ऊर्जा, टेलीकॉम और इंफ्रास्ट्रक्चर के कोर्स शुरू जाएंगे। विश्वविद्यालय की ओर से इन विषयों में डिग्री, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स कराए जाएंगे। बताया जा रहा है कि अप्रैल 2020 में छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। 

गौरतलब है कि रेंको एनर्जी एडं प्रोजेक्ट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राजेश सोनपाल ने बताया कि वोकेशनल (व्यावसायिक) विश्वविद्यालय खोलने पर सरकार के साथ अंतिम सहमति बन चुकी है। यह विश्वविद्यालय पूरी तरह से आवासीय बनाया जाएगा। सरकार की ओर से विश्वविद्यालय के लिए 25 एकड़ जमीन देने का भी ऐलान किया गया है। जल्द ही इसके भवन निर्माण का काम शुरू कर दिया जाएगा। 

ये भी पढ़ें - उत्तराखंड में हर क्षेत्र में अपार संभावनाएं, रसना ने किया 500 करोड़ का निवेश, अर्जेंटीना ने भी...


यहां बता दें कि राज्य में रोजगार की समस्या को देखते हुए उच्च शिक्षा विभाग ने यह नई पहल की है। भवन का निर्माण कार्य 2019 के आखिर तक पूरा करने का दावा किया जा रहा है और 2020 से छात्रों को यहां प्रवेश दिलाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। हालांकि अगर सरकार अल्मोड़ा में खाली पड़े सरकारी भवनों को लीज पर दे देती है तो शैक्षणिक सत्र 2019-20 में भी प्रवेश शुरू किए जा सकते हैं।

गौर करने वाली बात है कि इस विश्वविद्यालय में फिलहाल ऊर्जा, टेलीकॉम और इंफ्रास्ट्रक्चर के कोर्स शुरू जाएंगे। विश्वविद्यालय की ओर से इन विषयों में डिग्री, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स कराए जाएंगे। कोर्स के लिए दुनिया के 20 बेहतरीन विश्वविद्यालयों से संपर्क किया जा रहा है। इस विवि में इंडस्ट्रीज इंटरफेस सेल की शुरुआत से ही स्थापना की जाएगी। यह सेल उद्योगों से संपर्क कर जरूरी स्किल वाले युवाओं को तैयार कराएगा।  

Todays Beets: