Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

प्रदेश में ईको टूरिज्म से जुड़ेंगे जलागम परियोजना, पलायन पर लगेगी रोक

अंग्वाल न्यूज डेस्क
प्रदेश में ईको टूरिज्म से जुड़ेंगे जलागम परियोजना, पलायन पर लगेगी रोक

देहरादून।  राज्य सरकार द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ पलायन पर लगाम लगाने की कवायद तेज कर दी गई है। इसके तहत अब राज्य में चलने वाली जलागम प्रबंधन योजनाओं को इको टूरिज्म से जोड़ा जाएगा ताकि इससे रोजगार के अवसर भी पैदा किए जा सकें। राज्य के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने इस बात के निर्देश दिए हैं। यहां बता दें कि इससे पहले केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी राज्य में पर्यटन की असीम संभावनाओं को बढ़ावा देने के लिए झीलों में सी-प्लेन उतारे जाने की बात कह चुके हैं। 

आजीविका बढ़ाने वाले साधनों पर ध्यान

गौरतलब है कि सतपाल महाराज ने राज्य में जल संरक्षण पर आधारित योजनाओं में आधुनिकता को समावेश करने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने कहा कि जलागम परियोजना के जरिए यहां से होने वाले पलायन को रोकने में काफी मदद मिलेगी। पर्यटन मंत्री ने कहा कि राज्य के लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए कृषि एवं औद्यानिकी विकास, वनीकरण, चारागाह विकास, जल संचय, डेरी, आजीविका पर खास ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने जलागम में क्रय प्रक्रिया, नियुक्ति, प्रतिनियुक्ति में पारदर्शिता रखने और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें - डोईवाला शुगर मिल घोटाले में पुलिस को मिली कामयाबी, तोल इंचार्ज को किया गिरफ्तार


जनभागीदारी पर जोर

यहां बता दें कि मंत्री ने पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी उत्तरकाशी द्वारा की गई जांच का ब्योरा मांगा। साथ ही पौधरोपण स्थल का विवरण संबंधित विधायक को उपलब्ध कराने को भी कहा, ताकि उनके स्तर से भी सत्यापन कराया जा सके। उन्होंने कहा कि पौधों के विकास में लोगों को भी अपनी भागीदारी निभानी पड़ेगी इसके अभाव की वजह से ही पौधों का विकास नहीं हो रहा है।

 

Todays Beets: