Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

जलप्रलय की स्थिति झेल रहे उत्तराखंड के लिए 24 घंटे भारी, कुमाऊं और गढ़वाल दोनों मंडलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
जलप्रलय की स्थिति झेल रहे उत्तराखंड के लिए 24 घंटे भारी, कुमाऊं और गढ़वाल दोनों मंडलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

देहरादून। पहले से ही मौसम की मार झेल रहे उत्तराखंड के लोगों को फिलहाल और परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने शनिवार को भी कुमाऊं के 3 और गढ़वाल के 4 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग की ओर से भारी बारिश की आशंका जताए जाने के बाद राज्य सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। मौसम विभाग ने गढ़वाल मंडल के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी और कुमाऊं के नैनीताल, बागेश्वर व पिथौरागढ़ में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। प्रदेश सरकार ने आपदा और दुर्घटना की स्थिति को देखते हुए सभी जिलाधिकारियों को आपदा प्रबंधन के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। सरकार की ओर से आपातकालीन स्थिति की जानकारी देने  के लिए फोन नंबर भी जारी किए गए हैं। 

गौरतलब है कि राज्य में पहले से ही ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश हो रही है। बागेश्वर चंपावत में पहाड़ों से हो रहे भूस्खलन के चलते कई रास्ते बंद हो गए हैं। लगातार भारी बारिश से परेशान लोगों को मौसम विभाग द्वारा शनिवार को जारी भारी बारिश की चेतावनी ने और बढ़ा दिया है। विभाग ने कुमाऊं और गढ़वाल दोनों ही मंडलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग के अनुसार गढ़वाल मंडल के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी और कुमाऊं के नैनीताल, बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ में आने वाले 24 घंटों में भारी बारिश हो सकती है। 

ये भी पढ़ें - बारिश की तबाही का जायजा लेने पहुंचे विधायक पर टूटा लोगों का गुस्सा, कीचड़ और बोर्ड फेंककर दौड़ाया

यहां बता दें कि मौसम विभाग के अलर्ट के बाद सरकार ने भी सभी जिलाधिकारियों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा एनएच, लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई, एडीबी, सीमा सड़क संगठन और सीपीडब्ल्यूडी अधिकारियों को मोटर मार्ग के बाधित होने पर तुरंत खुलवाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सभी राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को तैनाती स्थल न छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं। आपातकालीन अधिकारियों व कर्मचारियों को बरसाती, छाता, टार्च, हेलमेट समेत आवश्यक उपकरण व सामग्री वाहन में रखने को कहा गया है। 


इन नंबरों पर दें जानकारी

किसी भी तरह आपदा एवं आपतकालीन स्थिति में फोन नंबर 0135-2710334, 2710335, 9557444486, 8266055523 व 24 और टोल फ्री नंबर 1070 पर जानकारी दी जा सकती है। 

Todays Beets: