Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

नए साल का जश्न नैनीताल में मनाना है!, अभी से करवा लें बुकिंग नहीं तो पछताना पड़ सकता है

अंग्वाल न्यूज डेस्क
नए साल का जश्न नैनीताल में मनाना है!, अभी से करवा लें बुकिंग नहीं तो पछताना पड़ सकता है

नैनीताल। उत्तराखंड की खूबसूरती हमेशा ही पर्यटकों को अपनी ओर खींचती रही है। दुनिया भर के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र होने के साथ ही यह दिल्ली-एनसीआर के लोगों की भी पसंदीदा जगह है। अपनी छुट्टियां या वीकेंड बिताने के लिए अक्सर नैनीताल का रुख करते हैं। इस बार अगर आपने क्रिसमस और नए साल की खुशियां नैनीताल में मनाने की योजना बनाई है और अपनी गाड़ी से वहां जाना चाहते हैं तो पार्किंग की सुविधा वाले होटल की बुकिंग अभी से करा लें। ऐसा नहीं करने पर आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि ‘कार पार्क नैनी’ एप काम नहीं कर रहा है। ऐसा नहीं करने पर सार्वजनिक पार्किंग पूरी तरह से भर जाने के बाद आपको दूसरे पिकनिक स्पाॅट की ओर डायवर्ट किया जा सकता है।

गौरतलब है कि नए साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग नैनीताल पहुंचते हैं। ऐसे मंे वहां यातायात व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा जाती है। अगर आप भी नए साल की खुशियां सरोवर नगरी में मनाना चाहते हैं तो पार्किंग की सुविधा वाले होटल की बुकिंग अभी से कर लें। ऐसा नहीं करने पर सार्वजनिक पार्किंग पूरी तरह से भर जाने के बाद आपको दूसरे पिकनिक स्पाॅट की ओर डायवर्ट किया जा सकता है। पिछले साल इन मौकों पर नैनीताल में बाहरी गाड़ियों की भारी तादाद को देखते हुए हाईकोर्ट के निर्देश पर होटल एसोसिएशन ने ‘कार पार्क नैनी’ के नाम से एक एप बनाया था जिसकी मदद से यहां आने वाले पर्यटक पार्किंग की भी एडवांस में बुकिंग करा सकते थे। 

ये भी पढ़ें - भीषण ठंड की चपेट में उत्तराखंड, लगातार बर्फबारी के बाद जिलाधिकारियों को किया गया अलर्ट 


यहां बता दें कि फिलहाल यह एप काम नहीं कर रहा है। शहर के प्रमुख होटल व्यवसायी वेद साह के मुताबिक इस एप में कुछ सुधार होने थे। सुधार कार्य कर इसे अधिक प्रभावी बनाने का प्रयास चल रहा है। आपको बता दें कि दिसंबर के आखिरी सप्ताह यानी की क्रिसमस ले लेकर नए साल के जश्न तक नैनीताल में भारी भीड़ के उमड़ने की संभावना जताई जा रही है। 

आपको बता दें कि नैनीताल के जिलाधिकारी ने स्पष्ट करते हुए कहा है कि 31 दिसंबर जैसे मौके पर नैनीताल में पार्किंग पैक होने के बाद गाड़ियां सड़क पर खड़ी होती हैं जिससे अव्यवस्था के साथ सैलानियों को परेशानी भी होती है। ऐसी स्थिति से बचने के लिए नैनीताल के पार्किंग स्थलों के पैक होने पर नैनीताल आने वाले उन्हीं वाहनों को प्रवेश करने दिया जाएगा जिनके पास उन होटलों की बुकिंग होगी जहां पार्किंग की सुविधा है। भीड़ बढ़ने पर सैलानियों को दूसरे पिकनिक स्थलों की ओर डायवर्ट भी किया जा सकता है।

Todays Beets: