Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अल्मोड़ा में महिलाओं का शराब बेचने के खिलाफ अभियान, समर्थन में उतरे विधायक 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अल्मोड़ा में महिलाओं का शराब बेचने के खिलाफ अभियान, समर्थन में उतरे विधायक 

अल्मोड़ा। उत्तराखंड में शराब की बिक्री को लेकर महिलाओं ने जबर्दस्त तरीके से विरोध किया है। अल्मोड़ा के खीड़ा इलाके में शराब बेचने के लिए पहुंची 2 पिकअप वैन को गांव की महिलाओं ने 16 घंटों तक घेरकर रखा और शराब की बिक्री नहीं होने दी। इस दौरान महिलाओं ने पुलिस पर अभद्रता करने का भी आरोप लगाया। महिलाओं ने दोषी पुलिस वालों पर कार्रवाई की भी मांग की है। महिलाओं ने यह भी आरोप लगाया कि गांव में शादी की जानकारी होने के बाद भी शराब की गाड़ियों को जानबूझकर भेजा गया था। इलाके के विधायक महेश नेगी ने मामले की जानकारी होने पर कहा कि स्थिति से मुख्यमंत्री को अवगत करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि इलाके में जबर्दस्ती शराब बेचना और पुलिस भेजना गलत है। विधायक ने जनता का पूरा साथ देने का आश्वासन दिया है। 

गौरतलब है कि खीड़ा क्षेत्र में देसी और विदेशी दोनों तरह की शराब की दुकानें सरकार की तरफ से स्वीकृत हैं। गांव वालांे के विरोध की वजह से आबकारी विभाग ने यहां ठेकेदारों को मोबाइल वाहनों के द्वारा शराब बेचने की अनुमति दी है। शनिवार शाम को भी शराब की पेटियां लेकर 2 पिकअप वैन यहां शराब बेचने के लिए आई लेकिन ग्रामीण महिलाओं ने वैन को घेरकर विरोध शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि वे अपनी जान दे देंगे लेकिन शराब नहीं बिकने देंगे। अगले दिन द्वारहाट के थानाध्यक्ष के आने पर दोबारा शराब की गाड़ियां नहीं भेजने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का अश्वासन के बाद महिलाओं ने गाड़ियों को छोड़ा। 


ये भी पढ़ें - कैलाश मानसरोवर यात्रा के शुरू होने से पहले यात्रियों को केन्द्र का तोहफा, अब आसान हो जाएगा सफर

यहां बता दें कि शराब की गाड़ी को लेकर महिलाओं और पुलिस में खूब बहस भी हुई। महिलाओं ने पुलिस पर उनके साथ अभद्रता करने का भी आरोप लगाया। इलाके के विधायक महेश नेगी ने कहा पूरे घटनाक्रम से मुख्यमंत्री को अवगत करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि वे पूरी तरह से जनता के साथ हैं।

Todays Beets: