Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बहुप्रतीक्षित ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन परियोजना पर काम हुआ शुरू, महज डेढ़ घंटे में दूरी होगी पूरी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बहुप्रतीक्षित ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन परियोजना पर काम हुआ शुरू, महज डेढ़ घंटे में दूरी होगी पूरी

देहरादून। उत्तराखंड में बहुप्रतीक्षित रेल परियोजना ऋषिकेश-कर्णप्रयाग के काम की शुरुआत हो चुकी है। इस परियोजना को लेकर राज्य के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में इसकी बैठक भी की गई। करीब 125.20 किलोमीटर लंबी इस रेल लाइन के शुरूआती 6 किलोमीटर के निर्माण कार्य संबंधी सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर काम को बांट दिया गया है। इस रेल मार्ग में यात्री ट्रेन 100 किमी प्रति घंटे और मालगाड़ी 65 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से सफर कर पाएंगे।

ऐसे होगा परियोजना का निर्माण

गौरतलब है कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना को लेकर मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने इसकी प्रगति की बैठक ली है। इस बैठक में बताया कि इस रेल लाइन के निर्माण में 16216 करोड़ रुपये की लागत आने की संभावना है और इस  परियोजना का 80 फीसदी से ज्यादा हिस्सा सुरंगों और पुलों से होकर गुजरेगा। 

ये भी पढ़ें - भीम और यूपीआई एप से करें टिकट बुक और पाएं मुफ्त में यात्रा करने का अवसर, रेलवे ने निकाली नई स्कीम


17 सुरंगों का होगा निर्माण

आपको बता दें कि 125 किलोमीटर में से 105 किलोमीटर की 17 सुरंगें बनाई जाएंगी। इसमें 98.54 किलोमीटर एस्केप टनल होंगी। इसमें 16 पुलों का भी निर्माण होगा। रेलवे लाइन के निर्माण में 791 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है। इसमें 564 हेक्टेयर वन भूमि, 60 हेक्टेयर सरकारी भूमि व 167 हेक्टेयर निजी भूमि शामिल है। निजी भूमि को अधिग्रहण करने की कार्यवाही अंतिम चरण में है। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन बन जाने के बाद सबसे ज्यादा फायदा तीर्थयात्रियों को मिलेगा क्योंकि वे ऋषिकेश से कर्णप्रयाग महज डेढ़ घंटे में पहुंच सकेंगे। बता दें कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन के बाद चारधाम प्रोजेक्ट पर भी काम जल्द शुरू किया जाएगा, इसका सर्वे पूरा कर लिया गया है। 

 

Todays Beets: