Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कैंसर की गलत रिपोर्ट पर दून के लैब पर बड़ी कार्रवाई, राज्य उपभोक्ता फोरम ने लगाया 10 लाख का जुर्माना

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कैंसर की गलत रिपोर्ट पर दून के लैब पर बड़ी कार्रवाई, राज्य उपभोक्ता फोरम ने लगाया 10 लाख का जुर्माना

देहरादून। उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने के लिए सरकार की तरफ से पूरी कोशिश की जा रही है। लोगों की स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाले लैब पर भी सरकार सख्त हो गई है। कैंसर की गलत रिपोर्ट देने पर राज्य उपभोक्ता फोरम ने देहरादून स्थित आहूजा पैथोलॉजी एंड इमेजिंग सेंटर पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। बता दें कि लैब की इस रिपोर्ट के आधार पर दिल्ली में डॉक्टरों ने आॅपरेशन कर एक महिला का बायां ब्रेस्ट निकाल दिया था जबकि ऑपरेशन के बाद हुई जांच में पता चला कि महिला को कैंसर था ही नहीं।

गौरतलब है कि राज्य उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष जस्टिस बीएस वर्मा ने इस आहूजा पैथोलॉजी लैब के संचालक पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।  जस्टिस वर्मा ने जुर्माने के साथ-साथ 29 अप्रैल 2006 से आज तक इस राशि पर 7 प्रतिशत की दर से ब्याज देने के आदेश भी दिए हैं। इसके मुताबिक यह राशि 20 लाख रुपये अधिक बैठ रही है। बता दंे कि गलत रिपोर्ट के चलते किसी पैथोलाॅजी पर कार्रवाई का यह पहला मामला है। हालांकि लैब संचालक डॉ. आलोक आहूजा ने फोरम फैसले पर असहमति जताई है। अब वह इस फैसले के खिलाफ राष्ट्रीय फोरम में अपील करेंगे।

ये भी पढ़ें - दून की देवांशी शूटिंग वर्ल्ड कप में दिखाएंगी अपना दम, नेशनल टीम में हुआ चयन


ये है मामला 

करनपुर निवासी यशोदा गोयल ने वर्ष 2003 में लैब में ब्रेस्ट कैंसर की आशंका के चलते अपनी जांच कराई थी। आरोप है कि लैब ने बायोप्सी कर जो जांच रिपोर्ट दी, उसमें कैंसर की पुष्टि की गई थी। इस रिपोर्ट के आधार पर दिल्ली स्थित राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट एवं रिसर्च सेंटर के डॉक्टरों ने 9 जून 2003 को ब्रेस्ट को आॅपरेशन के जरिए निकाल दिया। आॅपरेशन के बाद जब हटाए गए अंग की जांच हुई तो पता चला कि कैंसर तो था ही नहीं। जिस सैंपल स्लाइड के आधार पर लैब से कैंसर की जांच की थी, उस स्लाइड की दोबारा जांच में भी कैंसर न होने की पुष्टि हो गई। इसके बाद साल 2006 में गोयल परिवार ने राज्य उपभोक्ता फोरम में लैब के खिलाफ केस दायर किया। 

Todays Beets: