Tuesday, April 23, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

यूथ फाउंडेशन 4 जुलाई से लगा रहा है देहरादून में सेना भर्ती प्रशिक्षण कैंप, जानिए शेड्यूल और दिशानिर्देश

अंग्वाल न्यूज डेस्क
यूथ फाउंडेशन 4 जुलाई से लगा रहा है देहरादून में सेना भर्ती प्रशिक्षण कैंप, जानिए शेड्यूल और दिशानिर्देश

देहरादून । उत्तराखंड के युवाओं के जीवन यापन में मददगार और राज्य में सामाजिक उद्देश्यों की पूर्ति के काम में जुटा यूथ फाउंडेशन एक बार फिर युवाओं के लिए मौका लेकर आया है। यूथ फाउंडेशन ने एक बार फिर देहरादून में 4 जुलाई से सेना भर्ती पूर्व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया है। प्रशिक्षण कैंप में हिस्सा लेने आने वाले युवकों के लिए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं, जिसमें कहा गया है कि कैंप में निशुल्क प्रशिक्षण लेने आने वाले युवाओं की आयु भर्ती के समय साढ़े सत्रह साल से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके साथ ही उनके मेडिकल जांच और शैक्षिक प्रमाण पत्रों को लेकर भी दिशानिर्देश जारी किए गए गैं।

बता दें कि यूथ फाउंडेशन उत्तराखंड के युवाओं के लिए समय-समय पर सेना में भर्ती के लिए निशुल्क कैंप लगाया आ रहा है। इसी क्रम में एक बार फिर फाउंडेशन ने देहरादून जिले के लिए एक निशुल्क प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया है। बता दें कि ये शिविर देहरादून में अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग तारीखों पर आयोजित होंगे। कैंप की शुरुआत 4 जुलाई को लांगा रोड, सेलाकुई स्थित पंचायत भवन में लगेगा। 

ये भी पढ़ें - 

इस प्रकार रहेगा प्रशिक्षिण शिविर का शेड्यूल

4 जुलाई – स्थान लांगा रोड सेलाकुई, पंचायत भवन जमन खत्ता, ब्रह्मदत्त चौक, लांगा रोड 

5 जुलाई को धर्मावाला में निकट स्वामी विवेकानंद चैरिटेबल हॉस्पिटल

6 जुलाई को विकास नगर में निकट नगर पालिका टाउन हॉल 

7 जुलाई सहिया में निकट मेन मार्किट ग्राउंड

8 जुलाई को नागथात में मेन मार्किंग ग्राउंड

9 जुलाई को क्वांसी के राजकीय इंटर कॉलेज ग्राउंड

10 जुलाई को कोटि कनासर निकट फॉरेस्ट बैरक 

ये भी पढ़ें - 

अभ्यार्थियों के लिए जारी किए दिशानिर्देश


1-    सभी स्थानों पर कैंप में चिकित्सा जांच सुबह 8 बजे से शाम पांच बजे तक होगी

2-    सभी अभ्यार्थी अपने साथ हाईस्कूल और इंटर के मूल प्रमाणपत्र और अंक तालिका साथ लेकर आएं।

3-    जिला अधिकारी अथवा एसडीएम द्वारा निर्गत मूल निवास व स्थाई निवास प्रमाण पत्र जिसमें फोटो लगा हो, लेकर आएं।

4-    इसी क्रम में जिलाधिकारी अथवा एसडीएम द्वारा निर्गत जाति प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से लेकर आना होगा।

 

ये भी पढ़ें - 

ये है प्रशिक्षण कैंप में आने के लिए कुछ शर्तें1-    अभियार्थी की उम्र रैली के समय न्यूनतम साढ़े सत्रह साल होनी चाहिए, जबकि अधिकतम 21 साल।

2-    कैंप में आने वाले युवा के हाईस्कूल में प्रत्येक विषय में 33 फीसदी अंक होने चाहिए और कुल योग 45 फीसदी से कम नहीं होना चाहिए। इसके साथ ही इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होना चाहिए।

3-    इतना ही नहीं कैंप में आने वाले युवा की ऊंचाई 166 सेमी होनी चाहिए, सीना बिना फुलाए 77सेमी और फुलाकर 82 सेमी, वजन 48 किलो।

 

किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए यहां संपर्क करें—

यूथ फांउडेशन ऑफिस कार्यालय – नंबर 7088019651-52, 9997728585

 

Todays Beets: