Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पहाड़ों में भी विकास की रफ्तार होगी तेज, कोटाबाग में स्थापित हुए पहला प्राईवेट सिडकुल

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पहाड़ों में भी विकास की रफ्तार होगी तेज, कोटाबाग में स्थापित हुए पहला प्राईवेट सिडकुल

देहरादून। राज्य के पहाड़ी इलाकों में भी विकास की गति अब तेज होने वाली है। कोटाबाग में प्रदेश का पहला पर्वतीय प्राईवेट सिडकुल स्थापित किया गया है। बताया जा रहा है कि जिला उद्योग केंद्र की मदद से कोटाबाग में हल्द्वानी निवासी नरेंद्र रौतेला ने प्राईवेट सिडकुल स्थापित किया है। करीब सवा 2 हैक्टेयर जमीन पर फैले सिडकुल में 15 औद्योगिक इकाइयां स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है। इन इकाइयों की स्थापना से यहां के बेरोजगार नौजवानों को बड़ी संख्या में रोजगार मिलने की संभावना जगी है। इसके साथ ही पहाड़ों का भी विकास मुमकिन हो पाएगा। बता दें कि रोजगार की ही तलाश में राज्य के ज्यादातर गांवों से नौजवान पलायन कर चुके हैं।

गौरतलब है कि पहाड़ी इलाके कोटाबाग में स्थापित किए गए प्राईवेट सिडकुल में इकाई लगाने पर कारोबारी को सभी तरह की सरकारी सुविधाएं मिलेंगी। फिलहाल  दो इकाइयां (बेकरी और मैंथा ऑयल) स्थापित की जा चुकी हैं। इनमें 30-40 लोगों को रोजगार मिला है। समूचे सिडकुल में इकाइयां स्थापित होने के बाद सरकार 50 लाख की आर्थिक मदद भी करेगी। पर्वतीय इलाके में उद्योग के स्थापित होने से होटल, ढाबे और ट्रांसपोर्ट से भी 150-200 स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा।

ये भी पढ़ें - अब श्रीनगर एनआईटी का होगा अपना कैंपस, सरकार ने आईटीआई की जमीन देने को दी मंजूरी

यहां बता दें कि पहाड़ी इलाके में प्राईवेट सिडकुल स्थापित करने वाले व्यक्ति को ही बुनियादी जरूरतों का इंतजाम करना पड़ता है। ऐसे मंे नरेन्द्र रौतेला ने सिडकुल में सड़कंे बनवाई हैं, पानी की टंकी और बिजली की लाइन भी ली है। 


ये हैं फायदे

- सिडकुल की स्थापना होने से दूरस्थ और पर्वतीय लोगों को घर पर ही मिलेगा रोजगार। इसके साथ ही उनकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी।

- पलायन की रोकथाम में होगा मददगार। 

- उद्यम स्थापना से सरकार के खजाने में भी होगी बढ़ोतरी।

 

Todays Beets: