Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सरकार की नोटबंदी के फैसले पर लोगों की राय, कुछ के लिए अच्छा तो कुछ के लिए बुरा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सरकार की नोटबंदी के फैसले पर लोगों की राय, कुछ के लिए अच्छा तो कुछ के लिए बुरा

नई दिल्ली। सरकार ने नोटबंदी की घोषणा कर दी। इसके बाद हर रोज खबरों में ये बात आ रही है कि सैकड़ों लोग दिन हो या रात बैंकों और एटीएम की लाइनों में खड़े हैं। कई जगहों से बुजुर्गों की मौत की खबरें भी आईं। मैने कई लोगों से पूछा कि सरकार का यह फैसला कैसा है? लोगों ने जो जवाब दिए वो मैं आपको बताता हूं।

फैसला अच्छा पर थोड़ी दिक्कत

अपने पड़ोस के एक लड़के से यह सवाल पूछने पर वो बोला, भाई क्या बताऊं, घर में दो मरीज हैं। उनको इलाज के लिए अस्पताल ले जाता हूं। इलाज का पेमेंट तो कार्ड से हो जाता है लेकिन सुबह से शाम तक कई बार भूखे ही रहना पड़ता है क्योंकि अस्पताल की कैंटीन में कार्ड से पेमेंट नहीं होता है वहां कैश मांगते हैं। तब थोड़ी दिक्कत होती है। हालांकि सरकार का फैसला अच्छा है। नौजवानों में इस फैसले को लेकर काफी खुशी है। उनका मानना है कि आने वाले वक्त में सबकुछ अच्छा होगा।

छोटे व्यापारी को हो रहा नुकसान


थोड़ी देर यहां-वहां घूमने के बाद मैंने एक छोटे व्यापारी से यही सवाल किया तो उसने कहा, मेरे ज्यादातर ग्राहक छोटे और कम पैसे कमाने वाले लोग हैं। अब उनके हाथों में पैसे हैं नहीं तो उसका असर व्यापार तो पड़ ही रहा है। हमें रोज हजार रुपये का नुकसान हो रहा है। मैं तो यही कहूंगा कि सरकार को फैसला लेने से पहले एक बार गहराई से सोचना चाहिए था।

किसानों की हालत बुरी

जब एक किसान से इस बारे में पूछा तो वे तो काफी गुस्सा हो गए। वो तो कहने लगे कि मोदी जी ने तो कहा था कि किसानों को उनकी लागत का दोगुना दाम मिलना चाहिए। यहां तो स्थिति ऐसी हो गई है कि अब तो किसान ही नहीं बचेंगे। फल और सब्जियां खराब हो रहे हैं। कई बार तो ऐसा लगता है कि मोदी को वोट देकर ही गलत कर दिया। अब देखो कब तक हालात बदलते हैं। सरकार को जल्दी से जल्दी नकदी की व्यवस्था करनी चाहिए ताकि जिन लोगों के लिए यह कदम उठाया गया है उनतक तो फायदा पहुंचे!

Todays Beets: