Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

आज चांद को देखना न भूल जाएं, माघ पूर्णिमा पर सुपर स्नो मून का आकार और चमक होगी कई ज्यादा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
आज चांद को देखना न भूल जाएं, माघ पूर्णिमा पर सुपर स्नो मून का आकार और चमक होगी कई ज्यादा

नई दिल्ली । आज रात चांद को जरूर देखिएगा , क्योंकि आज आकाश में साल का सबसे बड़ा और बेहद खूबसूरत नजर आएगा। वैज्ञानिकों का कहना है कि आज चांद का यह स्वरूप मात्र पूर्णिमा की चलते नहीं बल्कि एक खास खगोलीय घटना के चलते नजर आएगा। वैसे आज माघ पूर्णिमा और मंगलवार को इस पूर्णिमा एक खास खगोलीय घटना के लिहाज से अहम है। वैज्ञानिकों की मानें तो आज आकाश में चांद का जो नजारा नजर आएगा, वह इसके बाद 2555 दिनों बाद दिखेगा। ऐसे में आज अंधेरा होने पर चांद का दीदार जरूर करें। क्योंकि ऐसा नहीं किया तो अगले सुपर स्नो मून का नजारा करीब सात साल दिसंबर 2026 में दिखेगा।

वैज्ञानिकों के अनुसार, माघ पूर्णिमा इस बार एक खगोलीय घटना के लिए अहम है। मंगलवार को आकाश में चांद जिस स्वरूप में नजर आएगा , उसे सुपर स्नो मून (Super Snow Moon) कहते हैं। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के अनुसार सुपर स्नो मून तब होता है, जब पूर्णिमा के दिन चांद-धरती के सबसे नजदीक होता है। इस वजह से इसका आकार और रोशनी आम पूर्णिमा के चांद के मुकाबले काफी ज्यादा होता है। इस दौरान चांद ज्यादा चमकीला और बड़ा दिखाई देता है। इसलिए इस खगोलीय घटना को सुपर स्नो मून कहा जाता है।


इस दौरान चांद अपने सामान्य आकार से लगभग 14 फीसद बड़ा और 30 प्रतिशत ज्यादा चमकीला दिखेगा। वैज्ञानिकों के अनुसार चांद के पूरे आकार और रोशनी को देखने के लिए दूरबीन या टेलिस्कोप की मदद ली जा सकती है।

भारत समेत ये सुपर स्नो मून दुनिया के कई देशों में दिखेगा। सुपर स्नो मून का समय आज रात नौ बजकर 23 मिनट से शुरू होगा। सुपर स्नो मून का समय रात 11 बजकर 23 मिनट तक बताया जा रहा है। 

Todays Beets: