Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मिश्र में मिले 2500 साल पूराने 13 ताबूत , ममी खोलने के बाद अब लोगों को शाप लगने का सता रहा है डर

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मिश्र में मिले 2500 साल पूराने 13 ताबूत , ममी खोलने के बाद अब लोगों को शाप लगने का सता रहा है डर

नई दिल्ली । मिश्र में समय समय पर मिट्टी में दबी ममी के ताबूत मिलने की खबरें आती रहती हैं। इसी क्रम में पिछले दिनों कायरो के दक्षिणी हिस्से में स्थिति सक्कारा के कब्रिस्तान में मिट्टी की कब्रें मिलीं। ये ममी थी , जो जमीन के नीचे 36 फीट की गहराई में ताबूतों में बंद मिली थीं । देश के पुरातत्वविद अब इन ममी के मिलने से जहां बहुत उत्साहित हैं , वहीं अब देशवासियों को इस बात का भी डर सता रहा है कि इन ममी को खोलकर उसे 'नींद' से जगाने पर अब उन लोगों को शाप लगेगा । शहरों में अब यह डर फैलने लगा है लेकिन इससे ज्यादा सवाल इस बात पर हो रहे हैं कि आखिर सदियों पुराने ताबूतों को खोलना आखिर क्यों जरूरी था?

असल में , देश के पुरातत्वविदों को गीजा के पिरामिड से 10 मील दक्षिण-पूर्व की ओर 59 ताबूत मिले थे , जिनमें से 40 को मीडिया को दिखाया गया था । इन ताबूतों की शुरुआती जांच में यह बात सामने आई थी कि इनमें से ज्यादातर ताबूत पादरियों (priests), अधिकारियों और उच्च वर्ग के रहे होंगे। इन सभी के मरने के बाद परंपरा के मुताबिक इन्हें दफनाया गया। इसमें लोहे के हुक से उनकी नाक के रास्ते दिमाग निकालना भी शामिल था।

इस सबके बाद ऐसी उम्मीद भी जताई गई कि अगर इलाके में और खुदाई की जाए तो ऐसे कई अन्य ताबूत भी मिल सकते हैं । यह और बड़ी उपलब्धि साबित हो सकती है। संबंधित विभाग के अफसरों का कहना है कि अभी तक ताबूत एकदम अच्छी अवस्था में हैं और उनमें असल रंग दिख रहे हैं । इन सभी ताबूतों को ग्रैंड इजिप्शियन म्यूजियम ले जाया गया है जहां आम लोगों को इसे दिखाया जाएगा। मिस्र पुरात्तव खनन का इस्तेमाल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए करता है।

लेकिन इस सबके बीच अब देश में यह डर फैल रहा है कि इन ममी को जगाने का शाप लोगों को लगेगा । लोगों के बीच चर्चा है कि 2500 साल पहले जिस कारम से इन लोगों की मौत हुई कहीं उसका असर इन ताबूतों से छेड़छाड़ करने पर न दिखे। कहा जा रहा है कि जब ये ममी किसी फिरौन (Pharaoh) या महान हस्ती की नहीं हैं, तो इन्हें सिर्फ पर्यटन के लिए क्यों छेड़ा जा रहा है।

बहरहाल , देश के कुछ हिस्सों में , खासकर जहां से ये ममी वाले ताबूत मिले हैं , वहां इस ममी से छेड़छाड़ करने के बाद लोगों को इनसे छेड़छाड़ करने पर शाप लगने का डर सता रहा है । 

Todays Beets: